बेबी एबी के तौर पर पहचाने जाने वाले युवा अफ्रीकी बल्लेबाजी डेवाल्ड ब्रेविस भी IPL में RCB की टीम से खेलना चाहते हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

बेबी एबी के तौर पर पहचाने जाने वाले युवा अफ्रीकी बल्लेबाजी डेवाल्ड ब्रेविस भी IPL में RCB की टीम से खेलना चाहते हैं

डेवाल्ड ब्रेविस को एबी डी विलियर्स का दूसरा अवतार माना जा रहा है।

Dewald Brevis. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)
Dewald Brevis. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

वेस्टइंडीज में इस समय खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम से खेल रहे डेवाल्ड ब्रेविस अपने प्रदर्शन के साथ किसी अन्य चीज को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। अफ्रीकी अंडर-19 टीम को सेमी-फाइनल में पहुंचाने के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने एक और शानदार पारी खेलने के साथ सुर्खियां बटोरने का काम किया है।

जिसमें डेवाल्ड अभी तक 4 मुकाबलों में 362 रन बनाने में कामयाब रहे हैं वहीं लीग स्टेज के मैच खत्म होने पर वह सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिसमें एक शतकीय पारी भी शामिल है। दरअसल डेवाल्ड ब्रेविस के खेलने का अंदाज पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डी विलियर्स से काफी मिलता है। इसी कारण उन्हें ABD 2.0 के तौर पर भी पहचाना जा रहा है।

यहां तक कि सोशल मीडिया पर वह बेबी एबी के नाम से चर्चा का विषय बने हुए हैं। जहां एबी डी विलियर्स की गिनती क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाजों में की जाती है। वहीं डेवाल्ड ब्रेविस को इसके लिए अभी काफी लंबा सफर तय करना है, जिसकी शुरुआत भी अभी उन्होंने एक तरह से नहीं की है।

मेरा सबसे बड़ा सपना साउथ अफ्रीकी टीम के लिए खेलना है

अपने भविष्य की योजना को लेकर बात करते हुए डेवाल्ड ब्रेविस ने कहा कि उनका सपना साउथ अफ्रीकी टीम के लिए आने वाले भविष्य में तीनों ही फॉर्मेट में खेलना है। वहीं इसके साथ ही वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से भी खेलना चाहते हैं, जिसका अहम हिस्सा एबी डी विलियर्स भी रह चुके हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने डेवाल्ड ब्रेविस के इंटरव्यू के इस वीडियो को पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, मेरे लिए सबसे बड़ा सपना प्रोटियाज के लिए खेलना है। साथ ही मैं IPL का भी काफी बड़ा फैन हूं जिसमें एबी डी विलियर्स और विराट कोहली मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं।

बता दें कि एबी डी विलियर्स साल 2011 से लेकर 2021 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का अहम हिस्सा रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने अब प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद इस बार मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर RCB अपनी दिलचस्पी को दिखा सकती है, जिसमें उन्हें सभी बेबी एबी के नाम से पहचान रहे हैं।

close whatsapp