नॉकआउट जैसे अहम मुकाबले में विराट कोहली का जोश हुआ गायब - क्रिकट्रैकर हिंदी

नॉकआउट जैसे अहम मुकाबले में विराट कोहली का जोश हुआ गायब

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मैच में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए कोहली।

Virat Kohli (Photo Source: IPL/BCCI)
Virat Kohli (Photo Source: IPL/BCCI)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए उनकी पहली ट्रॉफी का इंतजार और भी लंबा हो गया है। आरसीबी आईपीएल 2022 में भी क्वालीफायर 2 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से हारकर इस लीग से बाहर हो चुकी है। एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ की गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले आरसीबी के बल्लेबाज इस मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। यहां भी रजत पाटीदार को छोड़कर एक भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया।

पूर्व कप्तान विराट कोहली जो इस सीजन एक दो मैच को छोड़कर बाकी मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं वो इस मुकाबले में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 7 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हो गए। हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है कि विराट नॉक आउट जैसे मैचों में फ्लॉप रहे हों।

चाहे आईपीएल का नॉक आउट हो या आईसीसी टूर्नामेंट का नॉक आउट विराट अपने करियर में उन बड़े मैचों में कभी भी रन नहीं बना पाए हैं। अगर आपको इन बातों पर यकीन ना हो तो उनके आंकड़ों पर एक नजर डालिएगा।

आईपीएल प्लेऑफ में विराट के आंकड़े

विराट कोहली ने आईपीएल के प्लेऑफ में अब तक 14 मैच खेले हैं। उन 14 इनिंग में विराट ने महज 25.66 की औसत और 120.31 की स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ दो अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 70* रनों का रहा है। इन आंकड़ों को देखकर शायद ये कहना गलत नहीं होगा कि विराट ने बड़े मैचों में आज तक अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।

फील्डिंग के दौरान भी काफी शांत दिखे कोहली

वैसे तो विराट कोहली की गिनती उन खिलाड़ियों में की जाती है जो किसी भी हालात और परिस्थिति में फील्डिंग में अपना शत प्रतिशत योगदान देते हैं और वहां उनका जोश काफी हाई रहता है। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वालीफायर 2 मुकाबले में फील्डिंग के दौरान विराट कोहली काफी शांत नजर आए। उनका बॉडी लैंग्वेज उस तरह का नहीं दिखा जो इससे पहले के मैच में दिखता था।

close whatsapp