ग्लेन मैकग्रा ने WTC Final को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ये दोनों खिलाड़ी अगर टिक जाते तो भारत मुकाबला जीत जाता - क्रिकट्रैकर हिंदी

ग्लेन मैकग्रा ने WTC Final को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ये दोनों खिलाड़ी अगर टिक जाते तो भारत मुकाबला जीत जाता

ग्लेन मैक्ग्रा का कहना है कि, कभी कभी ऐसी परिस्थितियां हो जाती हैं।

Virat Kohli, Ajinkya Rahane And Glenn McGrath (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli, Ajinkya Rahane And Glenn McGrath (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 209 रनों से जीता। वहीं टीम इंडिया को इस मुकाबले में मिली हार के बाद काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी।

बता दें भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी काफी सवाल उठ रहे हैं। वहीं कई दिग्गज खिलाड़ी भी टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ग्लेन मैकग्रा ने भी WTC Final को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

इंग्लैंड में परिस्थितियां भारत से बहुत अलग है- ग्लेन मैकग्रा 

दरअसल ग्लेन मैकग्रा का कहना है कि, कभी कभी ऐसी परिस्थितियां हो जाती हैं। हालांकि विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे अगर देर तक क्रीज पर टिके रहते तो भारत यह मुकाबला जीत सकता था। बता दें उन्होंने कहा कि, कभी कभी ऐसा हो सकता है। दरअसल इंग्लैंड में परिस्थितियां भारतीय क्रिकेट से बहुत अलग है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, कभी कभी ऐसा हो जाता है, दरअसल इसे आप ड्रेसिंग रूम का प्रेशर भी कह सकते हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि, दोनों ही टीमों ने हाल में बहुत टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। अगर कोहली और रहाणे बड़ी पार्टनरशिप करते तो भारत यह मुकाबला जीत सकता था।

बता दें उन्होंने कहा कि, दोनों ही टीमों ने हाल में बहुत टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। हालांकि ऐसा ही होता है, आप मैच के आखिरी दिन भटक जाते हैं। अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली को बड़ी पार्टनरशिप करनी चाहिए थी। लेकिन आपने जल्दी विकेट खो दिए। हालांकि यह टेस्ट मैच की एक प्रतियोगिता थी और मैं इसके लिए ज्यादा चिंतित नहीं हूं। इसके साथ ही उन्होंने शुभमन गिल के कैच आउट होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मैं अंपायर के फैसले से खुश हूं।

close whatsapp