क्या विराट कोहली और अजीत अगरकर में हुई जमकर बहस, वायरल तस्वीर ने मचाई सनसनी - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या विराट कोहली और अजीत अगरकर में हुई जमकर बहस, वायरल तस्वीर ने मचाई सनसनी

मुकाबला शुरू होने से पहले विराट कोहली को भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता बनाए गए अजीत अगरकर के साथ काफी बातचीत करते हुए देखा गया।

Virat Kohli and Ajit Agarkar (Pic Source-Twitter)
Virat Kohli and Ajit Agarkar (Pic Source-Twitter)

इस समय भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें, इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग XI में टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को शामिल नहीं किया गया है। तमाम लोग इस चीज को देखकर काफी हैरान है।

मुकाबला शुरू होने से पहले विराट कोहली को भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ काफी बातचीत करते हुए देखा गया। तमाम लोग इस चीज को लेकर काफी हैरान है कि आखिर क्यों नहीं इस महत्वपूर्ण मुकाबले में विराट कोहली को टीम में शामिल किया गया है।

पहला वनडे मैच भारत ने अपने नाम किया था जबकि दूसरे वनडे मुकाबले को मेजबान वेस्टइंडीज ने जीता था। इस समय 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और इसी वजह से तीसरा वनडे जीतना दोनों ही टीमों के लिए काफी जरूरी है। इस तस्वीर के सामने आते ही अब तमाम लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर क्या बातचीत विराट कोहली और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर के बीच में हो रही है। क्या दोनों के बीच में सब चीज़ें ठीक है?

Virat Kohli and Ajit Agarkar (Pic Source-Twitter)
Virat Kohli and Ajit Agarkar (Pic Source-Twitter)

ऋतुराज गायकवाड़ को तीसरे वनडे मुकाबले की भारतीय प्लेइंग XI में किया गया शामिल

बता दें, तीसरे वनडे मुकाबले की भारतीय प्लेइंग XI में अक्षर पटेल की जगह ऋतुराज गायकवाड़ और उमरान मलिक की जगह जयदेव उनादकट को शामिल किया गया है। अच्छी बात यह है कि इस साल एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और इससे पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट कई युवा खिलाड़ियों को मौके दे रही है ताकि वो अपना हुनर दुनिया के सामने रख सकें और साथ ही टीम मैनेजमेंट के लिए भी बैकअप विकल्प के रूप में टीम में शामिल किए जाए।

दूसरे वनडे मुकाबले में भी विराट कोहली और रोहित शर्मा को भारतीय प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया था और अब तीसरे वनडे में भी इन दोनों ही खिलाड़ियों को पूरी तरह से नकार दिया गया है। टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं। दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन अब तीसरे वनडे मैच को टीम जरूर अपने नाम करना चाहेगी।

close whatsapp