अनुष्का शर्मा और विराट दूसरी बार बनने वाले हैं माता-पिता, करीबी दोस्त ने दी यूट्यूब पर जानकारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

अनुष्का शर्मा और विराट दूसरी बार बनने वाले हैं माता-पिता, करीबी दोस्त ने दी यूट्यूब पर जानकारी

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक बेटी भी है जिसका नाम वामिका है और इसका जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था।

Virat Kohli Anushka Sharma (Photo Source: X/Twitter)
Virat Kohli Anushka Sharma (Photo Source: X/Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डी विलियर्स ने अपने आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर इस बात का खुलासा किया कि भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के घर एक बार फिर से नन्हा मेहमान आने वाला है। बता दें, इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है।

विराट कोहली को भी इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। हालांकि उन्होंने इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ही यह बता दिया था कि वो इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट में उपलब्ध नहीं रहेंगे। बीसीसीआई ने भी उन्हें छुट्टी दे दी थी। आज यानी 3 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल का रिव्यू करते हुए एबी डी विलियर्स ने बताया कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर एक बार फिर से नन्हा मेहमान आने वाला है और उन्होंने इन दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

एबी डी विलियर्स ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर किया बड़ा खुलासा

एबी डी विलियर्स ने एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, ‘भारतीय टीम को विराट कोहली की कमी जरूर खल रही है लेकिन इस समय उनके घर एक बार फिर से नन्हा मेहमान आने वाला है। मैं विराट और अनुष्का दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहता हूं।’

बता दें, भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी 11 दिसंबर 2017 को हुई थी। यह शादी काफी शानदार तरीके से की गई थी। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक बेटी भी है जिसका नाम वामिका है और इसका जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था। अब एक बार फिर से विराट कोहली के घर खुशियां आने वाली है। यही वजह है कि विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ हो रहे 5 मैच की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच से खुद को दूर कर लिया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज की बात की जाए तो पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हराया था। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस समय दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है और भारतीय टीम ने इस मैच में अपनी पकड़ बनाई हुई है। विराट कोहली तीसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए