विराट संग उनकी दुल्हनियां पहुंची ससुराल, अब हो रही है रिसेप्शन की तैयारी
अद्यतन - दिसम्बर 20, 2017 7:39 अपराह्न
भारतीय टीम के युवा कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर को एक दूसरे को अपना जीवन साथी बना लिया. काफी लंबे समय से चल रहे दोनों के बीच अफेयर के बाद दोनों परिणय सूत्र में बंधने के बाद दोनों खूबसूरत जोड़े हनीमून मनाने दक्षिण अफ्रीका गए हुए थे. और पूरे 1 हफ्ते बिताने के बाद दोनों आज दिल्ली पहुंच गए हैं. अनुष्का शर्मा आज पहली बार अपनी शादी के बाद अपने ससुराल पहुंची.
विराट अनुष्का के दिल्ली पहुंचते ही दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. विराट एक खूबसूरत सी सफेद शेरवानी में नजर आ रहे हैं जबकि अनुष्का शर्मा एक पिंक ड्रेस में लाजवाब दिख रही है. अनुष्का विराट की फैमिली के साथ समय बिताते काफी खुश नजर आ रही हैं. और तस्वीरों में एक खास बात देखने को मिली की विराट-अनुष्का के काफी करीब बैठे हुए हैं और दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं.
अब शादी के बाद विराट अनुष्का 21 दिसंबर और 26 दिसंबर को अपने रिसेप्शन पार्टी की तैयारी में जुट गए हैं. सबसे पहले रिसेप्शन पार्टी 21 दिसंबर को दिल्ली के होटल ताज डिप्लोमेटिक एंक्लेव में होगी. जिसमें 500 से ज्यादा मेहमान के आने की संभावना जताई जा रही है. और इस रिसेप्शन पार्टी में भारतीय टीम के कई खिलाड़ी भी शामिल हो सकते हैं. वही दूसरी रिशेप्शन पार्टी 26 दिसंबर को मुंबई में दी जा रही है जिसमें अनुष्का शर्मा कई बॉलीवुड स्टार को इस रिसेप्शन पार्टी में आने का न्योता दे चुकी है.
विराट अनुष्का शर्मा ने इटली के मिलान शहर में 11 दिसंबर को शादी की थी. जिसमें अनुष्का और विराट के काफी क्लोज फैमिली को ही नेता मिला था. और उनकी शादी में ना ही कोई बॉलीवुड के स्टार और ना ही क्रिकेट के खिलाड़ी शामिल हो सके. सभी को उनकी शादी की खबर सोशल मीडिया पर वायरल उनकी फोटो से लगी. लेकिन अब दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देकर सभी से अपने मंगलमय जीवन की शुभकामना लेने की तैयारी कर रहे हैं.