दूसरी बार पैरेंट्स बने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, बेटे का नाम रखा- 'Akaay' - क्रिकट्रैकर हिंदी

दूसरी बार पैरेंट्स बने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, बेटे का नाम रखा- ‘Akaay’

अनुष्का शर्मा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें उन्होंने यह भी बताया है कि वामिका के छोटे भाई का नाम Akaay (अकाय) रखा गया है।

Virat Kohli and Anusha Sharma (Photo Source: Anushka Sharma/Instagram)
Virat Kohli and Anusha Sharma (Photo Source: Anushka Sharma/Instagram)

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली के घर एक नन्हा मेहमान आया है। दरअसल, विराट कोहली दूसरी बार पिता बने हैं, क्योंकि उनकी वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हाल ही में एक बेबी बॉय को जन्म दिया है। इस पावर कपल ने यह खुशखबरी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की।

बता दें, इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, व्यक्तिगत कारण की वजह से उन्होंने पहले तो पहले दो टेस्ट के लिए अपने आप को अनुपलब्ध किया और फिर बचे हुए तीन टेस्ट से भी विराट कोहली ने दूरी बना ली।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और विराट कोहली के जिगरी दोस्त एबी डी विलियर्स ने इस बात का खुलासा किया था कि विराट कोहली के घर नन्हा मेहमान आने वाला है और इसी वजह से उन्होंने छुट्टी ली है। हालांकि, बाद में उन्होंने खुद यह बात बोली थी कि ऐसा कुछ भी नहीं है और जो भी उन्होंने बोला है उसके लिए उन्होंने क्षमा मांगी थी।

अनुष्का शर्मा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने यह भी बताया है कि वामिका के छोटे भाई का नाम Akaay (अकाय) रखा गया है। उन्होंने लिखा कि, ‘खुशियों के साथ और तहे दिल के साथ हम आप सबको यह बताना चाहते हैं कि 15 फरवरी को हमारी जिंदगी में एक और खुशहाली आई है। हमने इसका नाम Akaay रखा है।

यह रहा अनुष्का शर्मा का पोस्ट:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

बता दें, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी 11 दिसंबर 2017 को हुई थी। यह दोनों काफी प्रसिद्ध जोड़ी है और तमाम लोग उनकी जमकर प्रशंसा करते हैं। विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से हैं और अनुष्का शर्मा भी काफी प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में है जिसमें अनुष्का शर्मा ने अभिनय किया है।

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की पुत्री वामिका का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था। अब Akaay का जन्म 15 फरवरी 2024 को हुआ है। तमाम लोगों ने इस जोड़ी को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?