बेटी वामिका की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने से खुश नहीं पापा विराट कोहली जिन्होंने अब किया यह लंबा पोस्ट
बेटी वामिका की तस्वीरें वायरल देख विराट कोहली हैं बेहद नाराज और उन्होंने एक बयान भी जारी किया हैं।
अद्यतन - जनवरी 24, 2022 1:00 अपराह्न

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 23 जनवरी को खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले के दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका की पहली तस्वीर कैमरे में कैद हो गई।
जैसे ही क्रिकेट प्रेमियों ने टीवी स्क्रीन पर वामिका को अनुष्का के साथ कोहली को तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले के दौरान चियर करते देखा उन्होंने इस फोटो को कमरे में कैद कर लिया।
फिर क्या था इस फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल होने में जरा भी समय नहीं लगा, आखिर वामिका को देखने के लिए कोहली और अनुष्का के प्रशंसकों को एक वर्ष से भी अधिक का इंतजार करना पड़ा। कई फैंस वामिका की तुलना विराट की बचपन की फोटो से भी कर रहे हैं।
हालांकि, कोहली और अनुष्का ने पहले ही पत्रकारों और मीडिया से आग्रह किया था कि वह वामिका की तस्वीरें न लें। उन्होंने इस बात का पूरे एक वर्ष तक बहुत अच्छे से ख्याल रखा कि वामिका की तस्वीरें कहीं भी किसी भी तरीके से लीक न हो और इसमें उनका मीडिया और पत्रकारों ने भी साथ दिया।
विराट कोहली ने वामिका के तस्वीरों के वायरल होने पर दी अपनी प्रतिक्रिया
लेकिन 23 जनवरी को मैच के दौरान आखिर वामिका कैमरे पर कैद हो ही गई और पूरे सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें वायरल होने में बिल्कुल भी देर नहीं लगी। जिसे देख कोहली बिल्कुल भी खुश नहीं दिख रहे हैं और उन्होंने एक बयान भी जारी किया हैं। कोहली ने प्रशंसकों से वामिका की तस्वीरें शेयर न करने को कहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि अनुष्का और उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि कैमरा चालू है और इसी वजह से वामिका की ये फोटो सामने आई है। कोहली ने कहा वे अभी भी यही चाहते हैं कि वामिका की फोटो कहीं भी शेयर न की जाए। जब तक वो इतनी बड़ी नहीं हो जाती कि वो इन सब चीजों को खुद समझने लगे।

विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा “हमारी बेटी की तस्वीर कल स्टेडियम में क्लिक की गई है और वह लगातार शेयर की जा रही है। हम सभी को बताना चाहते हैं कि जब ये तस्वीरें क्लिक की गई तब हमें मालूम नहीं था कि कैमरे की नजर हम पर ही है। बेटी की तस्वीर को लेकर हमारा रुख पहले जैसा ही है। अगर वामिका की तस्वीर नहीं खीची जाती है या उन्हें कहीं और साझा नहीं किया जाता है तो हम इसकी तारीफ करेंगे। इसके पीछे का कारण पहले बताया जा चुका है, धन्यवाद।”