विराट कोहली का काउंटी में खेलने का प्लान पड़ सकता है खतरे में
अद्यतन - मई 24, 2018 11:41 पूर्वाह्न

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम विश्व क्रिकेट जगत के लिए काफी बड़ा है. कोहली लगातार काफी क्रिकेट खेल रहे है बिना रुके हुए और अब उन्हें थोड़ा आराम करने का समय मिला है. दक्षिण अफ्रीका दौरे के खत्म होने के बाद वह तुरन्त आईपीएल में खेलने उतर गयें थे और अब आईपीएल खत्म होने के बाद कोहली इंग्लैंड में सरे के लिए खेलने जा रहे है.
विराट जुलाई महीने से शुरू होने जा रहे इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने की योजना बनायीं थी. विराट का इंग्लैंड में काफी खराब रिकॉर्ड है और यही बदलने के लिए उन्होंने दौरे से पहले खुद को पूरी तरह तैयार करने के लिए जून की शुरुआत में ही इंग्लैंड जाने का निर्णय लिया था. अफगानिस्तान के साथ होने वाले एकमात्र टेस्ट में भी विराट ने नहीं खेलने का निर्णय लिया था.
काम का काफी भार ले रहे है
काउंटी क्रिकेट में विराट खेलने के जायेंगे अभी यह तय नहीं माना जा सकता है. विराट अपने उपर काफी सारा काम का भार ले रहे है जिस वजह से उनकी काउंटी में खेलने की योजना खतरे में पड़ सकती है. खबरों के अनुसार विराट कोहली के डॉक्टर ने उन्हें आगाह किया है कि काउंटी क्रिकेट में खेलने से कुछ परेशानियाँ हो सकती है.
पिछले लगभग 12 महीनों से विराट कोहली लगातार विराट कोहली क्रिकेट खेल रे है जिस वजह से उनकी कमर में खिचाव की समस्या आ गयीं है और इसका इलाज़ टॉप ओर्थोपेडिक सर्जन कर रहे जो खार हॉस्पिटल में प्रेक्टिस करते है.
कोहली के डॉक्टर खार हॉस्पिटल के ओर्थोपेडिक सर्जन ने उन्हें कहा है कि काउंटी क्रिकेट में खेलने से उनकी कमर की समस्या और भी बढ़ सकती है जो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से भी बाहर रख सकती है. मुंबई मिरर के अनुसार कोहली जब बुधवार दोपहर को खार हॉस्पिटल में ओर्थोपेडिक सर्जन सर्जन से मिलने आयें थे उसके बाद उनकी टीम ने पूरी जांच के बाद ये रिपोर्ट दी है.
डॉक्टर्स ने कोहली से कहा है कि उनकी स्पाइनल में कुछ दिक्कत है जिस वजह से इसके पूरे आसार है कि उन्हें इंग्लैंड दौरे के खुच समय ना खेलना पड़े. इंग्लैंड का दौरा जुलाई महीने में शुरू हो रहा है और डॉक्टर्स ये कतई नहीं चाहते है कि कोहली को सर्जरी करवाने की जरूरत पड़े.
“अगले महीने होने जा रहे अफगानिस्तान के साथ ऐतिहासिक टेस्ट मैच में कोहली नहीं खेल रहे है और अब चोटिल होने के कारण उनका काउंटी में भी खेलना संदिग्ध लग रहा है. ” ये जानकारी बीसीसीआई के एक ऑफिसियल ने दी जिन्हें विराट की चोट के बारे में पता है.