'मैं और विराट करेंगे गेंदबाजी'- एशिया कप और वर्ल्ड कप में अलग भूमिका में नजर आएंगे टीम इंडिया के स्टार प्लेयर्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैं और विराट करेंगे गेंदबाजी’- एशिया कप और वर्ल्ड कप में अलग भूमिका में नजर आएंगे टीम इंडिया के स्टार प्लेयर्स

BCCI ने आज एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया।

Rohit Sharma And Virat Kohli
Rohit Sharma And Virat Kohli

बीसीसीआई ने आज एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। टीम का ऐलान करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत करते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने कुछ जरूरी सवाल के जवाब दिए। इसी दौरान रोहित शर्मा ने ये भी कहा कि वह विराट कोहली के साथ आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।

वनडे वर्ल्ड में गेंदबाजी करते हुए दिख सकते हैं रोहित और विराट

रोहित ने बताया कि टीम इंडिया के पास ऐसे बल्लेबाज नहीं हैं गेंदबाजी कर सके और यही बात महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली 2011 की वनडे टीम को बेहतर बनाती है। इसी दौरान रोहित ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि भारत में होने वाले आगामी वनडे विश्व कप में वो और कोहली गेंदबाजी करेंगे।

गौरतलब है कि, 2023 वनडे वर्ल्ड कप भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड और 2019 वर्ल्ड कप के रनर अप न्यूजीलैंड के बीच होगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पांच बार के विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगा।

एशिया कप 2023 की बात करें तो टीम इंडिया अपना पहला मैच 2 सितंबर को कैंडी के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में ग्रुप ए में पाकिस्तान और नेपाल के साथ रखा गया है।

लीग चरण के खत्म होने के बाद, प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करेंगी। टूर्नामेंट का मुकाबला रविवार, 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

टीम इंडिया का स्क्वॉड एशिया कप 2023 के लिए

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

संजू सैमसन (बैकअप)

close whatsapp