आउट होने के बाद Virat Kohli की बत्ती हो गई थी गुल, जडेजा के साथ "कैच" के बारे में बात करते नजर आए

आउट होने के बाद Virat Kohli की बत्ती हो गई थी गुल, जडेजा के साथ “कैच” के बारे में बात करते नजर आए

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

सभी को उम्मीद थी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ Virat Kohli कोई बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन अपने 300वां वनडे मैच खेल रहे विराट कुछ इस तरह से आउट हुए जिसे देख हर कोई हैरान था। जहां विराट का शानदार कैच Glenn Phillips ने पकड़ा था, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस बीच विराट की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं ड्रेसिंग रूम से।

कैच देख दंग रह गई थी Virat Kohli की वाइफ

वहीं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का मैच देखने Virat Kohli की वाइफ यानी की अनुष्का शर्मा भी पहुंची हैं, इस दौरान Glenn Phillips ने जो विराट का कैच पकड़ा था उसे देख खुद अनुष्का भी दंग रह गई थी। जहां इस कैच होने के बाद कैमरा सीधे अनुष्का पर चला गया था और उन्होंने सिर पर हाथ रखकर सरप्राइज होने का रिएक्शन दिया था।

Virat Kohli को सर जडेजा ने बताई उस “कैच” की गणित

*टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
*इन तस्वीरों में Virat Kohli और सर जडेजा बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
*इस दौरान दोनों खिलाड़ी Glenn Phillips के कैच को लेकर बात कर रहे थे शायद।
*जहां जडेजा कोहली को समझा रहे थे कि Glenn Phillips ने किस तरह वो कैच पकड़ा था।

सर जडेजा और Virat Kohli की ये तस्वीरें आई सामने

आप भी देखो फिर से Glenn Phillips का ये वाला वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

अय्यर ने किया फिर से 22 गज पर कमाल

दूसरी ओर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली के साथ-साथ उप-कप्तान शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को निराश किया। लेकिन फिर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने कमाल कर दिया, इस दौरान स्टाइलिश बल्लेबाज ने 22 गज पर अपना दम दिखाते हुए 79 रन बनाए और इस दौरान उनको अक्षर पटेल का पूरा साथ मिला। वैसे इस मैच के लिए टीम इंडिया में एक बदलाव देखने को मिला है, जहां हर्षित राणा ये मैच नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को अंतिम 11 में खेलने का मौका मिला है और एक बार फिर से अर्शदीप सिंह को खेलने का मौका नहीं मिला है।

close whatsapp