Watch Video: चिन्नास्वामी में साथ दिखे 'Delhi Boys' Rishabh Pant और Virat Kohli

Watch Video: चिन्नास्वामी स्टेडियम में साथ दिखे ‘Delhi Boys’ ऋषभ पंत और विराट कोहली, फुल मस्ती के मूड में हैं खिलाड़ी

भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा।

Virat Kohli Rishabh Pant (Photo Source: X/Twitter)
Virat Kohli Rishabh Pant (Photo Source: X/Twitter)

Virat Kohli and Rishabh Pant: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को बैंगलोर में खेला जाएगा। पहले दो मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। विराट कोहली पर्सनल कारणों के चलते पहले मैच का हिस्सा नहीं थे। फिर उन्होंने 14 महीने बाद दूसरे मैच से टी20 फॉर्मेट में वापसी की।

विराट कोहली अब अपने आईपीएल होम ग्राउंड बैंगलोर में फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। मैच से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह चिन्नास्वामी मैदान में अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही उनके साथ ऋषभ पंत भी मौजूद है।

मैदान में साथ में दिखे Rishabh Pant-Virat Kohli

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भारतीय खिलाड़ी तीसरे टी20 मैच के लिए मैदान में जमकर अभ्यास करते हुए नजजर आ रहे हैं। वीडियो में पहले रिंकू सिंह, ऋषभ पंत और विराट कोहली (Virat Kohli) किसी चीज को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। फिर विराट कोहली बाकी खिलाड़ियों के पास जाते हैं।

यहां देखें वो वीडियो-

अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 29 रन की पारी खेली थी। तीसरा टी20 मैच बैंगलोर में हैं, फैंस के लिए विराट कोहली एक शानदार पारी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं बात ऋषभ पंत की करें तो उनका पूरा ध्यान आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कमबैक करने के ऊपर है। दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट के चलते ऋषभ पंत लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे हैं। आईपीएल 2024 से ऋषभ शानदार वापसी करना चाहेंगे।

यह भी पढ़े- अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में नहीं मिली भारतीय टीम में जगह, अब NCA में साथ में समय बिता रहे हैं जडेजा और चहल

तीसरे टी20 मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत (India):

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वााशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

अफगानिस्तान (Afghanistan):

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह उमररजजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जन्नत, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी

close whatsapp