विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बेटी वामिका के दूसरे जन्मदिन पर शेयर की शानदार फोटोज
वामिका का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था।
अद्यतन - जनवरी 11, 2023 6:25 अपराह्न

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन, किंग कोहली, चेज मास्टर जैसे उपनामों से मशहूर विराट कोहली ने अपनी बेटी वामिका के दूसरे जन्मदिन पर एक शानदार फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। बता दें कि विराट से पहले उनकी पत्नी और बाॅलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा ने बेटी वामिका के साथ एक फोटो शानदार कैप्शन के साथ शेयर की थी।
गौरतलब है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी दिसंबर 2017 में हुई थी और शादी के करीब चार साल बाद इस जोड़ी के परिवार में 11 जनवरी 2021 को बेटी वामिका का आना हुआ। ज्यादातर दोनों ही लोग अपनी बेटी को मीडिया के सामने नहीं आने देते हैं और इस बात की झलक दोनों द्वारा शेयर की गई इंस्टाग्राम फोटो में भी दिख रही है।
2 साल की हुई वामिका
बता दें कि विराट कोहली ने बेटी वामिका के दूसरे जन्मदिन पर उस गोद में लिए हुए एक शानदार फोटो शेयर की है जिसके कैप्शन में विराट ने हार्ट की इमोजी के साथ लिखा ‘मेरे दिल की दूसरी धड़कन’
तो वहीं विराट कोहली की पत्नी और बाॅलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बेटी वामिका को दुलार करते हुए किसी साथ तालाब किनारे सीट पर बैठे हुए फोटो शेयर की है। इस फोटो के कैप्शन में अनुष्का ने लिका, ‘दो साल पहले मेरा दिला काफी बड़ा हो गया था’
विराट कोहली लौट चुके हैं फाॅर्म
बता दें कि एशिया कप 2022 से पहले अपनी खराब फाॅर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने अपनी पुरानी फाॅर्म हासिल कर ली है। टी-20 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले कोहली ने बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ वनडे शतक जड़ दिया है।
गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 45वां शतक लगाया था। मैच में कोहली ने 87 गेदों में 113 रनों की शानदार पारी खेली थी।