इंस्टाग्राम में एक पोस्ट से कमाई के मामले में विराट कोहली 19वें स्थान पर - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंस्टाग्राम में एक पोस्ट से कमाई के मामले में विराट कोहली 19वें स्थान पर

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट पर कमाई के मामले में विश्व स्तर पर 19वें स्थान पर जिसमें वह टॉप-20 में एकमात्र भारतीय हैं।

Virat Kohli. (Photo by Gareth Copley-ICC/ICC via Getty Images)

भारतीय कप्तान विराट कोहली फील्ड के अंदर और बाहर दोनों ही जगह अपनी बादशाहत को कायम रखने में सबसे आगे हैं। क्रिकेट में अपने बल्ले के दम पर कई रिकॉर्ड्स को तोड़ने के साथ नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले 32 साल के कोहली इंस्टाग्राम की एक पोस्ट से कमाई के मामले में विश्व में 19वें स्थान पर हैं।

विराट कोहली इस लिस्ट में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टिआनो रोनाल्डो हैं, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर WWE  और हॉलीवुड के सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन और पॉप सिंगर एरिना ग्रांडे हैं। कोहली की एक इंस्टाग्राम पोस्ट से लगभग 5 करोड़ रुपए की कमाई होती है।

वहीं, इस लिस्ट में कोहली के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हैं, जिनकी एक इंस्टाग्राम पोस्ट से कमाई लगभग 3 करोड़ रुपए होती है और वह 27वें स्थान पर हैं। कोहली इस लिस्ट में टॉप-20 में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय भी हैं। कोहली के अलावा लिस्ट में अन्य क्रिकेट खिलाड़ियों के रूप में एबी डी विलियर्स, डेल स्टेन और फॉफ डू प्लेसी शामिल हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पर ध्यान

विराट कोहली का पूरा ध्यान इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पर है जिसमें वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार को भुलाकर नई शुरुआत करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज आसान नहीं होने वाली है जिसको लेकर भारतीय टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ गेम खेलना पड़ेगा।

इस सीरीज के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा संस्करण भी शुरू हो जाएगा और भारतीय टीम का इरादा एकबार फिर से फाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर होगी। 5 मैचों की इस सीरीज की शुरुआत विराट कोहली जीत के साथ करना चाहेंगे क्योंकि यह सीरीज सिर्फ 7 हफ्तों में खत्म हो जाएगी जिसके चलते शुरू में मिलने वाली लय का लाभ टीम को मिल सकता है। कोहली के अलावा रहाणे और पुजारा पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी क्योंकि इन दोनों ने इससे पहले इंग्लैंड के 2 दौरे किए हैं।

close whatsapp