अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की 'विराट' जीत, पहले कोहली और फिर भुवी ने छुड़ाए छक्के - क्रिकट्रैकर हिंदी

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की ‘विराट’ जीत, पहले कोहली और फिर भुवी ने छुड़ाए छक्के

इस मैच में भारत की तरफ से विराट कोहली ने लगाया शानदार शतक।

Virat Kohli & Rishabh Pant (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli & Rishabh Pant (Photo Source: Twitter)

भारत और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर 4 स्टेज का पांचवां मुकाबला खेला गया। मुकाबले में टीम इंडिया ने 101 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत से भारत को कुछ फायदा नहीं हुआ, क्योंकि टीम पहले ही एशिया कप से बाहर हो चुकी है। लेकिन इस मुकाबले की सबसे अच्छी बात ये रही कि, आखिरकार विराट ने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर का 71वां शतक जड़ा।

किंग कोहली के बल्ले से निकला शानदार शतक

अफगानिस्तान के कप्तान ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद शानदार रही। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने विराट कोहली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 119 रन जोड़े। केएल राहुल तो 62 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन कोहली आज अलग ही फॉर्म में नजर आ रहे थे।

उन्होंने ऋषभ पंत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए नाबाद 87 रनों की साझेदारी की, जिसमें से 57 रन खुद विराट कोहली ने बनाए। इसी बीच उन्होंने अपने करियर का 71वां शतक भी लगाया, जिसका फैंस पिछले 3 साल से इंतजार कर रहे थे। इस बीच पूरे 20 ओवर खेलने के बाद भारतीय टीम दो विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाने में कामयाब रही।

भुवी की स्विंग गेंदबाजी के सामने अफगानी बल्लेबाजों ने टेके घुटने

अफगानिस्तान की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। भुवनेश्वर कुमार की स्विंग गेंदबाजी तो अफगानी बल्लेबाजों के लिए एक पहेली बनकर रह गई। उनके सामने अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। उनकी खराब बल्लेबाज़ी का अंदाज आप इसी बात से लगा लीजिए कि 21 रन के स्कोर पर टीम के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गया थे।

हालांकि इसके बाद भी विकेट गिरने के सिलसिला लगातार जारी रहा लेकिन इब्राहिम जादरान की 64 रनों की पारी के बदौलत टीम अफगानिस्तान की टीम 111 रन बनाने में कामयाब रही। भुवनेश्वर कुमार ने अपने चार ओवर के स्पेल में 4 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं अर्शदीप, अश्विन और दीपक हुड्डा को एक-एक विकेट मिला।

मैच के बाद सोशल मीडिया पर आए कुछ ऐसे रिएक्शन

close whatsapp