'दो बार ICC ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचे, फिर भी फेल कप्तान का टैग मिला', कप्तानी को लेकर छलका विराट कोहली का दर्द - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘दो बार ICC ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचे, फिर भी फेल कप्तान का टैग मिला’, कप्तानी को लेकर छलका विराट कोहली का दर्द

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल और 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी।

Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया था। हालांकि उन्होंने उस वक्त यह साफ कर दिया था कि वह वनडे और टेस्ट में कप्तानी आगे जारी रखेंगे। लेकिन कोहली को वनडे और टेस्ट की कप्तानी से बर्खास्त कर दिया गया क्योंकि मैनेजमेंट तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान नहीं चाहती थी।

विराट कोहली बतौर कप्तान एक भी आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में नाकामयाब रहे थे। जिसके चलते कोहली पर हमेशा ही एक फेल कप्तान होने का टैग लगता है। अब इस पर कोहली अपनी राय देते हुए नजर आ रहे हैं।

मेरी कप्तानी में टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है- विराट कोहली

कोहली की कप्तानी में भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल, 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी। RCB Podcast Season 2 पर एक भी आईसीसी ट्रॉफी ना जीत पाने पर विराट कोहली ने बात करते हुए कहा, ‘आप टूर्नामेंट में जीतने के लिए ही खेलते हैं।’

कोहली ने आगे कहा, ‘मेरी कप्तानी में टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पहुंची। 2019 वर्ल्ड कप में टीम सेमीफाइनल में पहुंची। मैंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कप्तानी की जिसमें टीम फाइनल में पहुंची थी। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम नॉकआउट मुकाबलों में प्रवेश करने से पीछे रह गई थी। इन 3-4 टूर्नामेंट के बाद मुझे एक फेल कप्तान का दर्जा प्राप्त हो गया।’

मैं वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं- विराट कोहली

विराट कोहली ने आगे बात करते हुए यह भी कहा कि टीम में एक Cultural Change जो वो लाए पाए उनके लिए वह हमेशा गर्व की बात रहने वाली है। एक टूर्नामेंट निर्धारित समय के लिए होता है। लेकिन एक Culture लंबे समय के लिए रहता है जिसके लिए आपको निरंतरता रखने की जरूरत होती है।

कोहली ने Podcast पर आगे बात करते हुए कहा, ‘मैंने एक खिलाड़ी के तौर पर वर्ल्ड कप और चैपिंयस ट्रॉफी जीती है। मैं उस टीम का हिस्सा हूं जिसने पांच टेस्ट ट्रॉफी जीती है। अगर आप उस नजरिए से देखें तो काफी सारे लोग हैं जो कभी वर्ल्ड कप नहीं जीते हैं।’ विराट कोहली ने इसी के साथ 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा होने पर भी खुशी जाहिर की।

close whatsapp