कोहली के लिए गावस्कर के बदले सुर; अब पूर्व दिग्गज की विराट भविष्यवाणी ने मचाई सनसनी - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोहली के लिए गावस्कर के बदले सुर; अब पूर्व दिग्गज की विराट भविष्यवाणी ने मचाई सनसनी

क्या विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ देंगे?

Sunil Gavaskar and Virat Kohli (Image Source: BCCI)
Sunil Gavaskar and Virat Kohli (Image Source: BCCI)

भारत के पूर्व कप्तान और 1983 वर्ल्ड कप विजेता सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की हालिया सनसनीखेज प्रदर्शन के लिए तारीफ करते हुए बड़ी भविष्यवाणी की है। भारत के पूर्व कप्तान इस समय बल्ले के साथ बेहतरीन फॉर्म में हैं, और सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर कोहली अपने इसी फॉर्म को बनाए रखते हैं, और 40 की उम्र तक टीम इंडिया के लिए खेलना जारी रखते हैं, तो वह बहुत आसानी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक बना लेंगे।

आपको बता दें, विराट कोहली ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में अपना 74वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के बाद कई रिकॉर्ड तोड़े थे। वह घरेलू सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ कर शीर्ष पर पहुंच गए हैं, और साथ ही एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

अब कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में कुल 46 शतक है, और उन्हें सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर दुनिया में सबसे अधिक वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड बनाने के लिए केवल तीन और शतकों की जरूरत है। इस बीच, सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की प्रशंसा की और कहा कि 34-वर्षीय बल्लेबाज आसानी से 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हासिल कर सकता है यदि वह पांच-छह साल तक और क्रिकेट खेलना जारी रखता है।

सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा, ‘अगर विराट कोहली अगले 5 या 6 साल क्रिकेट खेलना जारी रखते हैं, तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक आसानी से पूरा कर लेंगे। इसमें कोई शक नहीं है। विराट का औसत साल में लगभग 6 शतक है, और अगर आगे भी ऐसा ही रहा, और अगर वह 40 साल तक क्रिकेट खेलना जारी रखते हैं, तो वह निश्चित रूप से अगले 5-6 वर्षों में 26 और शतक अपने नाम कर लेंगे।

सचिन तेंदुलकर भी 40 की उम्र तक खेले और अपनी फिटनेस बनाए रखी। कोहली अपनी फिटनेस को लेकर काफी जागरूक हैं, और वह अभी भी इस भारतीय टीम में विकेटों के बीच सबसे तेज दौड़ने वाले खिलाड़ी हैं, इसलिए उनके लिए 100 शतकों का आंकड़ा हासिल करना मुश्किल नहीं होगा।’

close whatsapp