CT2025: टॉम लाथम का विकेट गिरते ही ग्राउंड पर नाचने लगे विराट कोहली, आप भी देखें वीडियो
टॉम लाथम का विकेट भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने झटका।
अद्यतन - Mar 9, 2025 8:41 pm

इस समय टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महत्वपूर्ण फाइनल मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की शुरुआत तो काफी अच्छी हुई, लेकिन भारतीय स्पिनर्स ने मैच में धमाकेदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया हुआ है।
फाइनल मैच में न्यूजीलैंड टीम की ओर से बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और सिर्फ 14 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। टॉम लाथम का विकेट भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने झटका। रवींद्र जडेजा की शानदार गेंद को टॉम लाथम बिल्कुल भी समझ नहीं पाए और एलबीडब्ल्यू हो गए।
जैसे ही न्यूजीलैंड के बल्लेबाज आउट हुए भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली को ग्राउंड पर डांस करते हुए देखा गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। विराट कोहली की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में काफी अच्छा रहा है और फाइनल मैच में भी उन्हें छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है।
ये रहा वीडियो
Our #kohli celebration never disappoints😅😅#India #IndvsNz #Viratkohli #ICC pic.twitter.com/zfQoNeYVP0
— Revathi reddy (@Its_me_revs) March 9, 2025
अच्छी शुरुआत के बावजूद न्यूजीलैंड टीम इस समय काफी मुश्किल स्थिति में है
न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज विल यंग बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और दो चौक की मदद से 15 रन बनाकर आउट हो गए। विल यंग के अलावा रचिन रवींद्र ने 37 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उन्हें शुरुआत तो मिली लेकिन युवा खिलाड़ी उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन भी सिर्फ 11 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए हैं।
न्यूजीलैंड ने भले ही चार विकेट खो दिए हैं, लेकिन उनके पास अभी भी ऐसे कई बल्लेबाज है जो इस मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के खिलाफ बड़ा स्कोर बना सकते हैं। भारतीय टीम के स्पिनर्स ने अभी तक इस मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया हुआ है।