टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने पूरे किए अपने 12 साल, खास उपलब्धि हासिल करने के बाद साझा किया यह शानदार ट्वीट - क्रिकट्रैकर हिंदी

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने पूरे किए अपने 12 साल, खास उपलब्धि हासिल करने के बाद साझा किया यह शानदार ट्वीट

टेस्ट क्रिकेट में अपने 12 साल पूरा करने के बाद विराट कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया।

Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने आज यानी 20 जून को भारत के लिए 2011 में अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ सबीना पार्क में किया था। तबसे इस शानदार बल्लेबाज ने ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बनाए भी हैं और तोड़े भी है।

विराट कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। आज ही के दिन 2011 में विराट कोहली ने भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक भारत के लिए कुल 109 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 48.73 के औसत और 55.35 के स्ट्राइक रेट से 8479 रन बनाए हैं। इसमें 28 अर्धशतक और 28 शतक मौजूद है।

ऐसे कई मुकाबले हैं जो भारत को विराट कोहली ने अपने दम पर जिताए हैं। टेस्ट क्रिकेट में अपने 12 साल पूरा करने के बाद विराट कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया। उन्होंने सफेद जर्सी में अपनी एक तस्वीर साझा की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, ‘आज टेस्ट क्रिकेट में 12 साल पूरे हो चुके हैं। इसका मैं हमेशा आभारी रहूंगा ।’

ये रहा विराट कोहली का ट्वीट:

बता दें, हाल ही में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला था जिसमें उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। विराट कोहली को इन दोनों ही पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला लेकिन वो इसमें बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहे। फिलहाल विराट कोहली आराम कर रहे हैं। भारत को अब वेस्टइंडीज का दौरा करना है और विराट कोहली को उसमें बेहतरीन प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।

बता दें, इसी साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और उसमें भी विराट कोहली को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारत ने अपनी आखिरी ICC ट्रॉफी 2013 में जीती थी और इस बार विराट कोहली अपनी टीम को यह ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाएंगे।

close whatsapp