मैदान के बाद अब सोशल मीडिया पर विराट कोहली ने तोड़ा रिकॉर्ड, ट्विटर पर भारतीय क्रिकेटर के हुए 50 मिलीयन फॉलोअर्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैदान के बाद अब सोशल मीडिया पर विराट कोहली ने तोड़ा रिकॉर्ड, ट्विटर पर भारतीय क्रिकेटर के हुए 50 मिलीयन फॉलोअर्स

विराट कोहली ट्विटर पर 50 मिलीयन फॉलोअर्स पूरा करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

Virat Kohli (Photo Source: Twitter/BCCI)
Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का एशिया कप 2022 में प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर का पहला शतक जड़ा। सभी प्रारूपों को मिलाकर यह उनका 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक था। भले ही भारत इस टूर्नामेंट के फाइनल में ना पहुंच पाई हो, लेकिन तमाम प्रशंसक इस बात से खुश हैं कि विराट कोहली अब अपने बेहतरीन फॉर्म में वापस आ चुके हैं। इसी के साथ विराट कोहली ने एक और उपलब्धि हासिल की है।

विराट कोहली ट्विटर पर 50 मिलीयन फॉलोअर्स पूरा करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। बता दें, इस समय विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट में 211 मिलीयन फॉलोअर्स है। सिर्फ यही नहीं, फेसबुक में उनके 49 मिलीयन फॉलोअर्स है जिसका मतलब यह है कि कुल मिलाकर सोशल मीडिया में उनके 310 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

एशिया कप 2022 में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे। पहले स्थान पर मोहम्मद रिज़वान थे। विराट कोहली ने 1020 दिनों के बाद अपना अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा है। इससे पहले उन्होंने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था।

विराट कोहली ने जड़ा अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर का पहला शतक

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा चुके एशिया कप के सुपर चार मैच में भारतीय टीम ने तीन बदलाव किए थे। रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल की जगह दिनेश कार्तिक, दीपक चहर और रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग XI में शामिल किया गया था।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 212 रन बनाए। विराट कोहली ने इस मुकाबले में अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 61 गेंदों में 122* रन की शानदार शतकीय पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी इस पारी में 12 चौके और 6 छक्के जड़े। भारत ने इस मुकाबले को 101 रन से जीता।

मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कोहली को उनके शतक के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी विराट कोहली को टीम में चुना गया है। सभी लोग यही दुआ कर रहे होंगे कि इस बड़े टूर्नामेंट में भी विराट कोहली का बल्ला शानदार तरीके से चले।

close whatsapp