भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
इधर विराट कोहली का डांस वायरल हो रहा है, उधर दूसरी पारी में भी रोहित अपना विकेट गिफ्ट में दे गए
दूसरी पारी में भी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह से फ्लॉप रहे और 5 रन बनाकर तस्कीन अहमद की गेंद पर आउट हो गए।
अद्यतन - Sep 20, 2024 4:03 pm

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में शुरू हो चुका है। इस मैच के खेल के दूसरे दिन भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को मैच के दौरान डांस करते हुए देखा गया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
बता दें कि विराट कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है और उनका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे हैं मुकाबले में विराट कोहली पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे और 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाज बड़ा स्कोर जरूर बनाना चाहेंगे।
बांग्लादेश की पारी के दौरान जब टीम इंडिया शाकिब अल हसन के आउट होने के फैसले का इंतजार कर रहे थे तब विराट कोहली अपनी टीम के साथ मैदान के बीच में खड़े हुए थे। तमाम दर्शकों को ढोल बजाते हुए देखा गया। इसी बीच विराट कोहली ने भी डांस करके तमाम फैंस का दिल जीत लिया।
यह रही वीडियो:
The Chepauk Crowd went crazy on Virat Kohli dance moves 🔥 pic.twitter.com/JCAVZ2xDWm
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) September 20, 2024
मैच की बात की जाए तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 376 रन बनाए थे। टीम की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 113 रनों की पारी खेली जबकि रवींद्र जडेजा ने 86 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 56 रनों का योगदान दिया जबकि ऋषभ पंत 39 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। आकाश दीप ने 17 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने 5 विकेट झटके जबकि तस्कीन अहमद ने तीन विकेट अपने नाम किए।
जवाब में बांग्लादेश अपनी पहली पारी में 149 रन पर ऑलआउट हो गया है। टीम की ओर से अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने 32 रन बनाए जबकि मेहदी हसन मिराज ने 27* रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। लिटन दास ने 22 रन बनाए। कप्तान नजमुल हसन शांतो बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 20 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट झटके हैं जबकि मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। भले ही कोहली पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हो लेकिन दूसरी पारी में उन्हें अपनी टीम के लिए जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
दूसरी पारी में भी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह से फ्लॉप रहे और 5 रन बनाकर तस्कीन अहमद की गेंद पर आउट हो गए। पहली पारी के बाद रोहित शर्मा दूसरी पारी में भी बांग्लादेश के गेंदबाजों के ऊपर दबाव नहीं बना पाए और अपना विकेट उन्होंने खो दिया है। तमाम फैंस यही दुआ करेंगे कि जल्द ही रोहित शर्मा अपने बेहतरीन फॉर्म में वापस आ जाए और बांग्लादेश के खिलाफ महत्वपूर्ण पारी खेले।
cricket newscricket news in hindiताजा क्रिकेट खबरभारतभारत बनाम बांग्लादेशभारतीय क्रिकेट टीमरोहित शर्माविराट कोहली
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो