इधर विराट कोहली का डांस वायरल हो रहा है, उधर दूसरी पारी में भी रोहित अपना विकेट गिफ्ट में दे गए - क्रिकट्रैकर हिंदी

इधर विराट कोहली का डांस वायरल हो रहा है, उधर दूसरी पारी में भी रोहित अपना विकेट गिफ्ट में दे गए

दूसरी पारी में भी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह से फ्लॉप रहे और 5 रन बनाकर तस्कीन अहमद की गेंद पर आउट हो गए।

Virat Kohli and Rohit Sharma (Pic Source-X)
Virat Kohli and Rohit Sharma (Pic Source-X)

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में शुरू हो चुका है। इस मैच के खेल के दूसरे दिन भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को मैच के दौरान डांस करते हुए देखा गया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

बता दें कि विराट कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है और उनका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे हैं मुकाबले में विराट कोहली पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे और 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाज बड़ा स्कोर जरूर बनाना चाहेंगे।

बांग्लादेश की पारी के दौरान जब टीम इंडिया शाकिब अल हसन के आउट होने के फैसले का इंतजार कर रहे थे तब विराट कोहली अपनी टीम के साथ मैदान के बीच में खड़े हुए थे। तमाम दर्शकों को ढोल बजाते हुए देखा गया। इसी बीच विराट कोहली ने भी डांस करके तमाम फैंस का दिल जीत लिया।

यह रही वीडियो:

मैच की बात की जाए तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 376 रन बनाए थे। टीम की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 113 रनों की पारी खेली जबकि रवींद्र जडेजा ने 86 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 56 रनों का योगदान दिया जबकि ऋषभ पंत 39 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। आकाश दीप ने 17 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने 5 विकेट झटके जबकि तस्कीन अहमद ने तीन विकेट अपने नाम किए।

जवाब में बांग्लादेश अपनी पहली पारी में 149 रन पर ऑलआउट हो गया है। टीम की ओर से अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने 32 रन बनाए जबकि मेहदी हसन मिराज ने 27* रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। लिटन दास ने 22 रन बनाए। कप्तान नजमुल हसन शांतो बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 20 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट झटके हैं जबकि मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। भले ही कोहली पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हो लेकिन दूसरी पारी में उन्हें अपनी टीम के लिए जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

दूसरी पारी में भी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह से फ्लॉप रहे और 5 रन बनाकर तस्कीन अहमद की गेंद पर आउट हो गए। पहली पारी के बाद रोहित शर्मा दूसरी पारी में भी बांग्लादेश के गेंदबाजों के ऊपर दबाव नहीं बना पाए और अपना विकेट उन्होंने खो दिया है। तमाम फैंस यही दुआ करेंगे कि जल्द ही रोहित शर्मा अपने बेहतरीन फॉर्म में वापस आ जाए और बांग्लादेश के खिलाफ महत्वपूर्ण पारी खेले।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?