पैट कमिंस ने सचिन और विराट में चुना अपना पसंदीदा खिलाड़ी, क्या आप भी उनके जवाब से हैं सहमत?
अमेज़न प्राइम वीडियो डॉक्यूमेंट्री के 'द टेस्ट' के दूसरे सत्र के टीजर के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने यह सवाल टेस्ट कप्तान से पूछा।
अद्यतन - Jan 22, 2023 8:10 pm

तमाम क्रिकेट फैंस इस चीज को लेकर हमेशा आपस में भिड़ते हैं कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में कौन बेहतर बल्लेबाज है। कई लोगों का मानना है कि सचिन तेंदुलकर विराट कोहली से काफी ऊपर है जबकि विराट कोहली के फैंस को लगता है कि यह शानदार खिलाड़ी ‘क्रिकेट के भगवान’ से काफी बेहतर हैं।
ऐसा इसलिए भी क्योंकि विराट कोहली ने सचिन के कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है और आने वाले कुछ सालों में वो कुछ और रिकॉर्ड्स को भी तोड़ सकते हैं। बता दें, सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर में कुल 49 शतक जड़े हैं वहीं विराट कोहली ने अभी तक इस प्रारूप में 46 शतक जड़ दिए हैं। अगर कोहली ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे तो वो बहुत ही जल्द अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 50 शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। यही नहीं वो तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।
हालांकि दोनों के बीच में तुलना करना बहुत ही गलत होगा क्योंकि खुद विराट कोहली सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं। हाल ही में जब ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस से इन दोनों शानदार भारतीय बल्लेबाजों के बीच में किसी एक को चुनने को कहा तो उन्होंने बहुत ही शानदार तरीके से इस सवाल से अपने आप को बचाया। अमेज़न प्राइम वीडियो डॉक्यूमेंट्री के ‘द टेस्ट’ के दूसरे सत्र के टीजर के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने यह सवाल टेस्ट कप्तान से पूछा।
पैट कमिंस ने दिया चतुराई वाला जवाब
ख्वाजा ने पूछा कि सचिन या विराट?
इस पर कमिंस ने जवाब दिया, ‘ किस चीज में? खाना बनाने में? मुझे लगता है मैंने सचिन के साथ सिर्फ एक बार टी-20 खेला है और वह भी बहुत पहले तो इसीलिए विराट।’
अब बारी ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान की थी। उन्होंने उस्मान ख्वाजा से सवाल पूछा कि भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप के मशहूर फैब 4 खिलाड़ियों को आप रैंक करें।
इस पर ख्वाजा ने जवाब दिया, ‘ मेरे लिए तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं, दूसरे नंबर पर द्रविड़ ‘द वॉल’, तीसरे पर दादा गांगुली। चौथे पर मैं लक्ष्मण का नाम लेना चाहूंगा क्योंकि उनको बल्लेबाजी करते हुए देखना सच में कमाल की बात है।’
पैट कमिंस ने एक सवाल और पूछा। उन्होंने पूछा कि दो भारतीय खिलाड़ी जिनको आप ऑस्ट्रेलिया की जर्सी में देखना चाहेंगे। इस पर ख्वाजा ने कहा कि ‘विराट कोहली और ऋषभ पंत।’