बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच से पहले अपनी टीम के लिए किया स्पेशल पोस्ट - क्रिकट्रैकर हिंदी

बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच से पहले अपनी टीम के लिए किया स्पेशल पोस्ट

बेन स्टोक्स का मानना है कि यह आखिरी मैच इंग्लैंड टीम जीतेगी और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज अपने नाम करेगी।

Ben Stokes. (Photo by Matt Roberts/Getty Images for Cricket Australia)
Ben Stokes. (Photo by Matt Roberts/Getty Images for Cricket Australia)

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 मुकाबलों की टी-20 सीरीज का आज आखिरी टी-20 मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमों ने अभी तक 3-3 मुकाबले जीत लिए हैं और अब लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इस सीरीज का सबसे महत्वपूर्ण मैच होगा। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए पूरी जी-जान लगा देंगी। इसी के साथ इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने आखिरी टी-20 मुकाबले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

इंग्लैंड टीम ने अभी तक इस सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम के सीनियर खिलाड़ी जॉस बटलर, बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं लेकिन इसके बावजूद युवा खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से तमाम लोगों का दिल जीत लिया है। सभी लोग अब इस सोच में हैं कि इस आखिरी मुकाबले को कौन अपने नाम करेगा।

बता दें, बेन स्टोक्स को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया था और अब वो ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे। लेकिन तमाम क्रिकेट प्रशंसकों की तरह बेन स्टोक्स भी आखिरी मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। स्टोक्स का मानना है कि यह आखिरी मैच इंग्लैंड टीम जीतेगी और सीरीज अपने नाम करेगी।

सोशल मीडिया के जरिए बेन स्टोक्स ने अपनी टीम को किया चीयर

बेन स्टोक्स ने सोशल मीडिया में तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘क्या सीरीज रही है यह अभी तक। आखिरी मैच में भी काफी मजा आने वाला है।’

बता दें, 17 साल बाद इंग्लैंड टीम पाकिस्तान दौरे पर आई है और अभी तक दोनों ही टीमों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जहां एक तरफ कप्तान बाबर आजम का फॉर्म वापस आ चुका है वहीं इंग्लैंड कप्तान मोइन अली ने भी काफी शानदार बल्लेबाजी की है।

छठे टी-20 मैच में फिल सॉल्ट ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी की थी। मोहम्मद रिजवान को आखिरी टी-20 मैच की प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया था लेकिन उनकी भी अब प्लेइंग XI में वापसी हो सकती है। दोनों ही टीमों को अपने अनुभवी खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

close whatsapp