हार से तिलमिलाए विराट कोहली ने उमेश यादव को मैदान दिखाई आंख, सहम गये दूसरे खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

हार से तिलमिलाए विराट कोहली ने उमेश यादव को मैदान दिखाई आंख, सहम गये दूसरे खिलाड़ी

Virat Kohli विराट कोहली
Virat Kohli of India. (Photo by Charlie Crowhurst/Getty Images)

मैच के आखिरी ओवर में उमेश यादव ने आस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को 14 रनों का तोहफा देकर भारत के कब्जे में आई जीत सौंप दी। इस हार से तिलमिलाए भारतीय कप्तान विराट कोहली को बहुत गुस्सा आया। जब पूरी टीम पवेलियन वापस जा रही थी तो वहीं उनका आमना-सामना उमेश यादव से हो गया। उमेश यादव को देखते ही उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और कोहली ने आंखोें से घूरकर ऐसा क्रोध प्रकट किया। उसको देखकर आस-पास मौजूद खिलाड़ी सहम कर रह गये।

यह सोचकर उमेश को थमाई गई थी बॉल

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला टी ट्वंटी मैच रविवार को विशाखापटनम में खेला गया था। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव को रेस्ट दिया गया था। इसलिए उमेश यादव को यह सोच कर टीम में शामिल किया गया था कि घरेलू मैदान पर उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है और वह आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर नकेल कसने में कामयाब होंगे।

पहले से उमेश ने किया था ढीला प्रदर्शन

उमेश यादव का प्रदर्शन पहले ही अच्छा नहीं चल रहा था। उन्होंने मैच के दौरान कई वाइड बॉल फेंकी और 8.75 की औसत से चार ओवर में 35 रन लुटाकर कोई विकेट नहीं लिया। इस मैच के 19 वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट निकाल कर आस्ट्रेलिया के समक्ष एक ओवर में 14 रनों का लक्ष्य रखा था। क्रीज पर आठवें नंबर के बल्लेबाज पैट कमिंस और नौंवे नंबर के बल्लेबाज झेय रिचर्डसन बल्लेबाजी कर रहे थे। उस समय हर कोई यह सोच रहा था कि यह मैच भारत ही जीतेगा।

Umesh Yadav
Umesh Yadav (Photo by Paul Kane/Getty Images)

आखिरी ओवर में इस तरह से उमेश यादव ने लुटाये रन

20 वें ओवर की पहली गेंद पर पैट कमिंस ने एक रन चुरा कर छोर बदल लिया। दूसरी गेंद पर रिचर्डसन ने चौका मारा। तीसरी गेंद पर रिचर्डसन ने दो रन और बनाये। इस तरह से तीन गेंदों में सात रन बन गये। उसके बाद उमेश यादव ठिठक गये और अगली बॉल के लिए सोचने लगे। थोड़ी देर के बाद जब आश्वस्त हो गये तो उन्होंने चौथी बॉल डाली। उस पर भी रिचर्डसरन ने एक रन लेकर छोर बदल कर कमिंस को कमान दे दी। पांचवीं गेंद पर कमिंस ने भी चौका जड़ा अब आखिरी गेंद पर दो रन बनने शेष रह गये। सभी की सांसें थमीं थी और हरेक की नजर आखिरी बाल पर थी। आखिरी बाल पर कमिंस ने बाकी के दो रन बनाकर जश्न मनाना शुरू कर दिया और भारतीय टीम के खिलाड़ियों के सिर शर्म से झुक गये।

इस तरह से गुस्सा उतारा कप्तान ने

जिस तरह से आस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारत के कब्जे में आई जीत को छीन लिया। उससे कप्तान विराट कोहली तमतमा गये। उनका सारा गुस्सा उमेश यादव पर ही था। जब वह पवेलियन की ओर जा रहे थे रास्ते में ही उमेश यादव को घूर कर अपना गुस्सा उतारा। उनके गुस्से को देखकर अन्य खिलाड़ी भी सहम कर रह गये।

close whatsapp