कोहली-तेंदुलकर के नाम पर 'कप्तानी और पावर' को लेकर किसे टारगेट कर रहे हैं संजय मांजरेकर! - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोहली-तेंदुलकर के नाम पर ‘कप्तानी और पावर’ को लेकर किसे टारगेट कर रहे हैं संजय मांजरेकर!

क्या विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का टेस्ट रिकॉर्ड तो पाएंगे? संजय मांजरेकर की राय जानिए।

Sachin Tendulkar, Sanjay Manjrekar and Virat Kohli. (Image Source: Twitter/X)
Sachin Tendulkar, Sanjay Manjrekar and Virat Kohli. (Image Source: Twitter/X)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भारत के महान बल्लेबाज Sachin Tendulkar और दिग्गज बल्लेबाज Virat Kohli के बीच तुलना को लेकर बेहद ही शानदार बयान दिया है। मांजरेकर ने कहा कि विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर दोनों को ही सत्ता और पावर का लालच नहीं है।

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, संजय मांजरेकर ने पत्रकार विमल कुमार के साथ एक इंटरव्यू में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच समानता के बारे में बात करते हुए बताया कि दोनों को क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है। उन्होंने कहा भारतीय क्रिकेट के ये दोनों आइकॉन केवल मैदान पर रहना पसंद करते हैं।

Virat Kohli सिर्फ क्रिकेट खेलना चाहते हैं: Sanjay Manjrekar

विराट बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर फोर मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन फिर भी वह मैदान पर थे। मांजरेकर को लगता है कि विराट कोहली को पावर और लीडरशिप की चाह नहीं है। संजय मांजरेकर ने आगे कहा विराट कोहली सिर्फ क्रिकेट खेलना चाहते हैं, और ऐसा लगता है कि उन्हें टीम का हिस्सा बनने में मजा आ रहा है।

यहां पढ़िए: ‘दिल जश्न-जश्न बोले…’- World Cup 2023 का Anthem हुआ जारी, फैंस को जोश से भर देगी रणवीर सिंह की Energy..

उन्होंने काफी लंबे समय तक टीम की कप्तानी की, इसलिए भारत की कप्तानी का अधूरा सपना होने की कोई गुंजाइश ही नहीं है। विराट कोहली के लिए टीम के साथ रहना, खिलाड़ियों के साथ यात्रा करना, मैदान पर जाना और जीत के क्षणों का हिस्सा बनना पावर से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है। हालांकि, भारत के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि कोहली के लिए सचिन तेंदुलकर का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल होगा।

Virat Kohli नहीं तोड़ पाएंगे Sachin Tendulkar का टेस्ट रिकॉर्ड: मांजरेकर

कोहली ने अब तक 29 टेस्ट शतक लगाए हैं, जबकि तेंदुलकर 51 शतकों के साथ भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। संजय मांजरेकर ने अंत में कहा सचिन तेंदुलकर के नाम 51 शतक हैं, जो सुनील गावस्कर से 17 अधिक हैं। तेंदुलकर और कोहली स्पेशल क्रिकेटर हैं, क्योंकि उनके नाम कई टेस्ट शतक हैं। हालांकि, मेरा मानना है कि कोहली के लिए 51 टेस्ट शतक तक पहुंचना बहुत मुश्किल होगा।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए