Asia में नंबर 1 बने Virat Kohli, इस मामले में BTS' V और Jungkook को छोड़ा पीछे  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia में नंबर 1 बने Virat Kohli, इस मामले में BTS’ V और Jungkook को छोड़ा पीछे 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे कोहली

Virat Kohli ( Photo Source: Twitter)
Virat Kohli ( Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट जगत में रन मशीन के नाम मशहूर विराट कोहली (Virat kohli) एशिया में सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च की जाने वाली पर्सनालिटी बन गए हैं। गूगल ट्रेंडस की मानें तो कोहली एशिया की कुछ जानी-मानी हस्तियों की लिस्ट में शुमार हो गए है। साथ ही कोहली ने कई बड़ी लोगों को भी लोकप्रियता के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

बता दें कि जून में कोरियन पाॅप सिंगर BTS V गूगल पर एशिया में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले व्यक्ति थे। हालांकि, अब किंग कोहली ने इस मामले में BTS V के साथ Jungkook को पीछे छोड़ दिया है। साथ ही इस रिकाॅर्ड के साथ कोहली ने 2022 के दौरान एशिया में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली पर्सनालिटी बाॅलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ को भी पीछे कर दिया है।

 Virat Kohli अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे

दूसरी ओर आपको विराट कोहली के बारे में बताएं तो वह एशिया कप 2023 के बाद 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे। तो वहीं हाल में ही कोहली वनडे क्रिकेट में 13 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें क्रिकेट बने थे।

साथ ही बता दें कि कोहली यह कारनामा सबसे कम पारियों में करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने सिर्फ 267 पारियों में इस रिकाॅर्ड को अपने नाम कर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया था, जिन्हें 13 हजार वनडे रन बनाने के लिए 321 पारियां लगी थी।

तो वहीं हाल में ही खत्म हुए एशिया कप 2023 में विराट कोहली के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो उन्होंने खेले गए पांच मैचों में 64.50 की औसत व 114.15 के स्ट्राइक रेट से कुल 129 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद World Cup जीतने के सपने देखने लगे हैं Temba Bavuma!

close whatsapp
3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2023 में जगह मिलनी चाहिए थी 5 खिलाड़ी जिन्होंने 1 IPL की टीम के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन IPL 2024: ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को RCB करेगी टारगेट IPL 2024 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर मुंबई इंडियंस पानी की तरह बहाएगी पैसा 5 खिलाड़ी जो T20I डेथ ओवरों में करते हैं सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी IPL 2024: ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के जेब में बचे हैं इतने करोड़- साल 2023 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी IPL 2024: फ्रेंचाइजियों ने इन 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखें लिस्ट IPL 2024: इन 10 खिलाड़ियों को रिलीज कर फ्रेंचाइजियों ने कर दी बड़ी गलती मुंबई इंडियंस के हुए हार्दिक पांड्या..! गुजरात टाइटंस के लिए ऐसा रहा प्रदर्शन