बल्लेबाज विराट कोहली कितने सादा और सरल इंसान बन गए हैं यार अब
बल्लेबाज विराट कोहली को दिया गया है अभी क्रिकेट से ब्रेक।
अद्यतन - नवम्बर 19, 2022 4:48 अपराह्न

काफी समय से टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली में बदलाव देखा जा रहा है, जहां कोहली अब फैन्स से काफी प्यार से मिलते हैं और उनके साथ तस्वीरें लेते हैं। जिसके चलते फैन्स को कोहली और भी ज्यादा पसंद आने लगे हैं, वहीं इस बार भी विराट ने कुछ ऐसा ही किया है और इसकी तस्वीरें इंटरनेट पर आग लगा रही हैं।
बल्लेबाज विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में छा गए
बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन विराट ने एशिया कप में रनों की ऐसी रफ्तार पकड़ी की टी20 वर्ल्ड कप में भी जारी रही। कोहली ने हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए और वो अपने पुराने अवतार में नजर आए।
बल्लेबाज विराट कोहली की सादगी तो देखो एक बार
*बल्लेबाज विराट कोहली को दिया गया है अभी क्रिकेट से ब्रेक।
*इस ब्रेक के दौरान विराट कोहली वाइफ के साथ उत्तराखंड घूम रहे हैं।
*सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें हो रही हैं काफी तेजी से वायरल।
*इन तस्वीरों में विराट और अनुष्का बड़े प्यार से फैन्स के साथ ले रहे हैं तस्वीर।
अपनी यात्रा के दौरान बल्लेबाज विराट कोहली की तस्वीर
Virat Kohli enjoying his time in Uttarakhand. pic.twitter.com/wCaFWvdvU5
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 18, 2022
टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद ये पोस्ट किया था फैन्स के साथ शेयर
RCB टीम के साथ बने रहेंगे कोहली
हाल ही में IPL की सभी टीमों ने अपनी रिलीज किए गए और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी, इसी कड़ी में RCB टीम ने एक बार फिर से विराट कोहली को अपने साथ रखा है। IPL इतिहास में विराट ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आज तक अपनी टीम नहीं बदली है।