एक बार फिर अपने बल्ले की वजह से सुर्खियों में आए विराट कोहली - क्रिकट्रैकर हिंदी

एक बार फिर अपने बल्ले की वजह से सुर्खियों में आए विराट कोहली

हम डायनिंग हॉल में बैठे थे तो विराट कोहली आए और उन्होंने अपना बल्ला लिटन दास को गिफ्ट किया- बीसीबी अधिकारी

Virat Kohli (Image Source: Twitter)
Virat Kohli (Image Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया में जारी टी-20 विश्व कप 2022 में गत 2 नवंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 12 ग्रुप 2 का एक महत्वपूर्ण मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। इस मैच के दौरान विराट कोहली काफी चर्चा में रहे थे।

ताजा जानकारी के अनुसार लिटन दास जिन्होंने इस मैच में बांग्लादेश की तरफ से शानदार पारी खेली थी, विराट कोहली ने उनके साथ कुछ ऐसा किया कि, क्रिकेट फैंस रन मशीन विराट कोहली की तारीफ में लग गए।

एक ही तो दिल है विराट कोहली कितनी बार जीतोगे

बता दें कि इस मैच के खत्म होने के बाद विराट कोहली ने अपना बैट बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज लिटन दास को गिफ्ट किया है। इस बात की जानकारी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के ऑपरेशन चेयरमैन जलाल यूनिस ने दी है। बीडी क्रिक टाइम बांग्ला के अनुसार जलाल ने विराट कोहली के इस गेस्चर की खूब तारीफ की है।

उन्होंने कहा कि, जब हम डायनिंग हॉल में बैठे थे तो विराट कोहली आए और उन्होंने अपना बल्ला लिटन दास को गिफ्ट किया। मेरे हिसाब से यह लिटन के लिए प्रेरित करने वाला पल था। लिटन दास एक शानदार बल्लेबाज है, हमने उसे मैच में कुछ क्लासिकल शॉट खेलते हुए देखा। वह टेस्ट और वनडे का एक शानदार प्लेयर है। साथ ही उसने टी-20 में भी अच्छा खेलना शुरू कर दिया है।

भारत बनाम बांग्लादेश मैच का हाल

भारत बनाम बांग्लादेश मैच का हाल बताएं तो विराट कोहली के नाबाद 64 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने 185 रनों का मजबूत लक्ष्य बांग्लादेश के सामने जीत के लिए रखा। जवाब में बांग्लादेश ने लिटन दास के 21 गेंदों में हाफ सेंचुरी की बदौलत तेजतर्रार शुरुआत की, लिटन दास ने इस मैच में 27 गेंदों में 60 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

शुरू में उनकी पारी देखकर लग रहा था कि बांग्लादेश मैच को आसानी से जीत जाएगी लेकिन इसी बीच बारिश ने मैच में खलल डाला। और इसके बाद बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया गया और बारिश के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों के लगातार अंतराल पर विकेट झटके और अंत में रोमांचक तरीके से इस मैच को 5 रनों से जीत लिया।

भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच में 2 विकेट लिए जबकि हार्दिक पांड्या को भी 2 विकेट मिले। इसके अलावा मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला। इस जीत के बाद टीम इंडिया लगभग सेमीफाइनल में पहुंच गई है, लेकिन बांग्लादेश के लिए काफी मुश्किले खड़ी हो गई है। अब उसे पाकिस्तान को अपने आखिरी मैच में हराना होगा और साथ में इस बात की भी प्राथना करनी होगी कि भारत और साउथ अफ्रीका अपने अगले मुकाबले न जीतें।

close whatsapp