कप्तान तो रोहित शर्मा है लेकिन खिलाड़ियों के बीच स्पीच आज भी कोहली ही देते हैं
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है।
अद्यतन - फरवरी 17, 2023 10:49 पूर्वाह्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। इस शानदार टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
बता दें, भारतीय टीम ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले को एक पारी और 132 रन से अपने नाम करते हुए बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी 2023 में 1-0 की बढ़त बना ली है। इसी के साथ टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित संदेश देते हुए नजर आए। इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट में यह वीडियो साझा की जिसमें देखा जा सकता है कि विराट कोहली भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों को मुकाबले से संबंधित कुछ अहम बातें बता रहे हैं।
ये रही वीडियो:
इंडियन क्रिकेट टीम ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, ‘मैच मोड ऑन, इसे जीतते हैं #TeamIndia’
तमाम लोग इस बात से काफी खुश हैं कि कोहली आज भी एक कप्तान के रूप में अपनी टीम का पूरा साथ देते हैं और उन्हें कई चीजों के बारे में बताते हैं। इस वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि भारतीय टीम के इस समय के कप्तान रोहित शर्मा कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं।
दूसरे टेस्ट मैच की बात की जाए तो भारतीय प्लेइंग XI में एक बदलाव किया गया है। सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम में वापसी की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम में दो बदलाव हुए हैं। ट्रेविस हेड और मैथ्यू कुह्नमैन को मैट रेनशॉ और स्कॉट बोलैंड की जगह प्लेइंग XI में शामिल किया गया है। दोनों टीमों के लिए यह टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है।
ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
ऑस्ट्रेलिया:
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी, पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज