केपटाउन में कोहली के लिए ये गेंदबाज बनेगा ट्रंप कार्ड! - क्रिकट्रैकर हिंदी

केपटाउन में कोहली के लिए ये गेंदबाज बनेगा ट्रंप कार्ड!

Indian pacers
Indian pacers for the Test series against South Africa. (Photo Source: Twitter)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 5 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। केपटाउन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। यहां खेले पिछले 4 टेस्ट में से भारत 2 हारा है जबकि 2 टेस्ट ड्रॉ रहा है। ऐसे में जिस सोच और बुलंद इरादे के साथ विराट एंड कंपनी साउथ अफ्रीका पहुंची है उसके लिए सबसे पहले केपटाउन का किला फतह करना जरूरी है।

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि केपटाउन में खेले जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में जसप्रीत बूमराह टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने नेहरा के मुताबिक, “बूमराह का अजीबोगरीब एक्शन और यॉर्कर केपटाउन की तेज और बाउंसी पिच पर असरदार साबित हो सकता है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बूमराह बेहतर विकल्प हो सकते हैं। हालांकि, भारतीय टीम मैनेजमेंट के दिमाग में क्या चल रहा है, मुझे नहीं पता। लेकिन, बूमराह जैसा गेंदबाज केपटाउन में कमाल कर सकता है।”

बूमराह को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वो टीम इंडिया के फ्रंट लाइन गेंदबाज हैं और अपने सटीक यॉर्कर से विरोधियों को जमकर परेशान किया है। सिर्फ डेढ़ साल के करियर में बूमराह वनडे और टी-20 मिलाकर कुल 96 विकेट चटका चुके हैं। लेकिन, साउथ अफ्रीका दौरे पर उनके सामने क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में खुद को साबित करने का चैलेंज है।

बूमराह को मौका दिए जाने की वकालत करने वाले नेहरा की मानें तो केपटाउन में मौसम अहम रोल प्ले करेगा। नेहरा के मुताबिक,” जनवरी में केपटाउन में मौसम गर्म होगा और हालात तेजी से अनुकूल नहीं होंगे। अगर उमस रहती है तो पिच सपाट होगी और भुवनेश्वर को स्विंग नहीं मिलेगी। ऐसे में बूमराह का रिकॉर्ड देखें तो उनमें लंबे स्पेल फेंकने की क्षमता है। उसने गुजरात के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। लिहाजा, मुझे कोई वजह नजर नहीं आता कि वो भारतीय टीम के लिए ऐसा नहीं कर सकता।”

बहरहाल, ये पूरी तरह से कप्तान कोहली पर निर्भर करता है कि वो बूमराह को केपटाउन में डेब्यू का मौका देते हैं या नहीं। हालांकि, नेहरा ये मानते हैं कि केपटाउन में भारत अगर 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतरता है तो शमी और ईशांत शर्मा के साथ बूमराह को मौका मिलना चाहिए।

close whatsapp