विराट कोहली कारण चमकी सरफ़राज़ खान की किस्मत
अद्यतन - जनवरी 6, 2018 6:03 अपराह्न

4 जनवरी 2018 का दिन युवा बल्लेबाज़ सरफ़राज़ खान के लिए बेहद ख़ास रहा. रॉयल चैलेंजरर्स बैंगलोर टीम मैनेजमेंट ने क्रिस गेल, के.एल राहुल जैसे बड़े बल्लेबाजों को दरकिनार करते हुए सरफ़राज़ खान को आईपीएल के 11वे सीजन के लिए रिटेन किया. सरफ़राज़ को आरसीबी ने 1.75 करोड़ रूपए में रिटेन किया. रिटेन होने की न्यूज़ मिलते ही सरफ़राज़ ने क्रिकट्रैकर के साथ बातचीत के दौरान कप्तान कोहली आरसीबी टीम मैनेजमेंट को धन्यवाद कहा.
चोट ने किया पेरशान
हाल में चोट के कारण डॉक्टर ने खान को 8 महीनों तक क्रिकेट से दूर रहने को कहा था, हालाँकि सरफ़राज़ के पिता और उनके कोच नौशाद खान ने उन्हें महज 2 महीनों में ही क्रिकेट खेलने की अनुमति दे दी थी. क्योंकि उन्हें मालूम था, कि सरफ़राज़ जल्द ठीक हो जाएगे. लेकिन क्रिकेट से दूर होकर सरफ़राज़ को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता हैं.
जब कोहली ने किया मैसेज
टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए सरफ़राज़ ने कहा, “वर्तमान में तो कोहली भाई से मेरी कोई बात नहीं हो पाई है, हालाँकि चोट के दौरान उन्होंने मुझे मैसेज भेजा था. कोहली ने कहा था, कि यह ये 8 महीने तुम्हारे लिए विशेष काफ़ी है, इस दौरान तुम अपने बारे में जानोगे, चिंता मत करना.”
द्रविड़ ने भी की मदद
सरफ़राज़ खान ने बताया, चोट के बाद लौटने का क्रेडिट अल्लाह और पिताजी को जाता हैं. मैंने पिछले कुछ समय में काफ़ी मेहनत की हैं. मेरे U19 कोच द्रविड ने मुझे कुछ दिनों पहले नेशनल क्रिकेट अकादमी बैंगलोर में बुलाया. राहुल सर ने मुझे अंडर19 टीम के साथ अपना अनुभव साँझा करने को भी कहा. राहुल द्रविड़ सर से मुझे काफ़ी प्रेरणा मिली है, शायद इन्ही सब चीजों पर आरसीबी प्रबंधन ने ध्यान दिया होगा.
आरसीबी के युवा बल्लेबाज़ ने आईपीएल में 18 मैचो की 12 पारियों में 29.5 की औसत से 177 रन बनायें है. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 45 रन रहा हैं. आईपीएल में खान की स्ट्राइक रेट 173.52 की रही हैं.