सेलेक्टर्स ने किया था टी-20 टीम से बाहर, कोहली ने वनडे में शतक जड़ दिया करारा जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

सेलेक्टर्स ने किया था टी-20 टीम से बाहर, कोहली ने वनडे में शतक जड़ दिया करारा जवाब

विराट कोहली ने पहले वनडे मुकाबले में 87 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्कों की मदद से 113 रन की शानदार शतकीय पारी खेली।

Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

इस समय बरसापरा क्रिकेट ग्राउंड, गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ा। कोहली ने इस मुकाबले में 87 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्कों की मदद से 113 रन की शानदार शतकीय पारी खेली।

विराट कोहली की इस पारी की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 373 रन बनाए। अब श्रीलंका को यह मैच जीतने के लिए 374 रन की दरकार है। इस शानदार मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को आक्रामक शुरुआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 19.4 ओवर में 143 रन की साझेदारी की। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 67 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्कों की मदद से 83 रन बनाए जबकि गिल ने 60 गेंदों में 11 चौके की मदद से 70 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

इन दोनों बल्लेबाजों का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने एक छोर को संभाला और श्रीलंका के सभी गेंदबाजों पर कड़ा प्रहार किया। बता दें, इस शतक को मिलाकर ये कोहली का 45वां अंतरराष्ट्रीय वनडे शतक है। यही नहीं श्रीलंका के खिलाफ यह उनका 9वां शतक है।

विराट कोहली का रिकॉर्डतोड़ शतक:

विराट कोहली का ये 45वां अंतरराष्ट्रीय वनडे शतक है। अपने देश में विराट कोहली का यह 20 शतक है जो उन्होंने 99* पारियों में जड़ा। इसी के साथ सभी प्रारूपों को मिलाकर ये कोहली का 73वां शतक है। उन्होंने इस प्रारूप में 27 शतक जड़े हैं जबकि टी-20 में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने पिछले साल एशिया कप 2022 में शानदार शतकीय पारी खेली थी।

बता दें, विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ खेली जा चुकी तीनों मुकाबलों की टी-20 सीरीज में आराम दिया गया था। इस सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था। हालांकि अब देखना यह होगा कि श्रीलंका इस लक्ष्य को कैसे हासिल करती है।

विराट कोहली के शतक को लेकर तमाम लोगों ने ट्विटर में दी अपनी प्रतिक्रिया:

 

 

close whatsapp