विराट कोहली की फैन फॉलोइंग रुकने का नाम ही नहीं ले रही, इंस्टाग्राम में भारतीय बल्लेबाज के पूरे हुए 250 मिलियन फॉलोअर्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली की फैन फॉलोइंग रुकने का नाम ही नहीं ले रही, इंस्टाग्राम में भारतीय बल्लेबाज के पूरे हुए 250 मिलियन फॉलोअर्स

वो इंस्टाग्राम में एकमात्र ऐसे भारतीय हैं जिनके 250 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं।

Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। वो इंस्टाग्राम में एकमात्र ऐसे भारतीय हैं जिनके 250 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। एथलीट में वो तीसरे नंबर पर हैं जिनके सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स हैं। पहले नंबर पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो है और दूसरे पर लियोनेल मेसी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन काफी अच्छा रहा। उन्होंने लगातार दो मुकाबलों में दो शतक जड़े। पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़ा और फिर गुजरात टाइटंस के खिलाफ। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई।

विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन के 14 मुकाबलों में 53.25 के औसत और 139 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाए। उन्होंने इस सीजन में कुल 2 शतक जड़े और छह अर्धशतक। सबसे खास बात यह रही कि लीग मुकाबले खत्म होने के बाद भी वो ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल थे। इस समय वो 2023 सीजन की ऑरेंज कैप की दौड़ में तीसरे स्थान पर हैं।

बता दें, विराट कोहली ने अपने टी-20 करियर में कुल 8 शतक जड़े हैं। एक उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जड़ा है जबकि 7 IPL में। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने यह शतक अफगानिस्तान के खिलाफ जड़ा था। विराट कोहली के टी-20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 374 मुकाबलों में 11,965 रन जड़े हैं।

विराट कोहली के फैंस की लिस्ट है काफी लंबी

विराट कोहली के चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है। कई युवा खिलाड़ी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। एशियाई लोगों में इंस्टाग्राम में उनके सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं। विराट कोहली की सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और इसके बावजूद उनके अंदर कभी भी Attitude नहीं देखा गया।

28 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल खेला जाना है और उसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। विराट कोहली सहित कुछ भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुके हैं जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है। वो सभी वहां जमकर अभ्यास कर रहे हैं। तमाम फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ा स्कोर बनाए और भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाए।

close whatsapp