IPL 2024: विराट कोहली उड़ान भर रहे हैं लेकिन आरसीबी आगे नहीं बढ़ रही: Aaron Finch - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: विराट कोहली उड़ान भर रहे हैं लेकिन आरसीबी आगे नहीं बढ़ रही: Aaron Finch

राजस्थान ने बैंगलुरू को 6 विकेट से हराया था।

Aaron Finch (Image Credit- Twitter)
Aaron Finch (Image Credit- Twitter)

आईपीएल के जारी सीजन का 19वां मैच कल 6 अप्रैल को राजस्थान राॅयल्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने आरआर के सामने जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य रखा था।

तो वहीं आरआर ने आरसीबी से मिले इस टारगेट को 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया था। राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने 100 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड भी दिया गया।

दूसरी ओर, आरसीबी के खिलाफ आरआर की हार पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच (Aaron Finch) का बड़ा बयान सामने आया है। फिंच का कहना है कि कोहली आरसीबी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन आरसीबी यूनिट के रूप में नहीं खेल पा रही है।

आरसीबी की हार पर आरोन फिंच ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि आरसीबी की आरआर के खिलाफ 6 विकेट से हार के बाद आरोन फिंच ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा- गेंदबाजी आरसीबी के लिए पिछले 10 सालों से मसला रही है। आप टूर्नामेंट के उस मूमेंट पर पहुंच जाते हैं और चीजें सही नहीं होती हैं तो आरसीबी की गेंदबाजी पर सवाल उठते हैं। इस समय वे एक यूनिट के तौर पर नहीं खेल पा रहे हैं।

फिंच ने आगे कहा- विराट कोहली टीम के लिए उड़ान भर रहे हैं, और उन्होंने आज खूबसूरती के साथ क्रिकेट खेला। जब कोहली आपके लिए प्लेटफाॅर्म सेट कर रहे हैं तो टीम के बाकी खिलाड़ी क्यों 120 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस तरह के प्रदर्शन से खेल में वापसी करना मुश्किल हो जाता है।

नई गेंद से टीम के लिए रीस टाॅप्ली ने शानदार शुरूआत की, वे नई गेंद से शानदार रहे हैं, लेकिन फाफ (डु प्लेसिस) ने छठे ओवर में मयंक डागर को गेंदबाजी सौंपकर, मैच की गति को पूरी तरह से खत्म कर दिया। इसके बाद वे राजस्थान को नहीं रोक पाए।

close whatsapp