विराट कोहली फील्ड में बच्चे जैसे हैं....: ग्लेन मैक्सवेल ने अनुभवी बल्लेबाज को लेकर किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली फील्ड में बच्चे जैसे हैं….: ग्लेन मैक्सवेल ने अनुभवी बल्लेबाज को लेकर किया बड़ा खुलासा

आरसीबी ने अभी तक इस सीजन में चार मैच खेले हैं जिसमें से एक में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि तीन में उन्हें हार झेलनी पड़ी है।

Glenn Maxwell to Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Glenn Maxwell to Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत इतनी अच्छी तरह से नहीं हुई है। उन्हें इस सीजन के अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। हाल ही में आरसीबी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हीं के घर में हराया। आरसीबी ने अभी तक इस सीजन में चार मैच खेले हैं जिसमें से एक में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि तीन में उन्हें हार झेलनी पड़ी है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 9वें पायदान पर है। हालांकि आरसीबी की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और इस समय वो ऑरेंज कैप की दौड़ में पहले स्थान पर है। विराट कोहली ने अभी तक इस सीजन में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और चार मैच में 67.67 के औसत और 140.97 के स्ट्राइक रेट से 203 रन बनाए है।

हाल ही में आरसीबी के अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया। टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक ग्लेन मैक्सवेल ने विराट कोहली को लेकर कहा कि, ‘वो फील्ड पर बच्चे जैसे होते हैं। यह देखकर काफी मजा आता है कि वो फील्ड पर उछल कूद कर रहे हैं। मुझे उन्हें याद दिलाना पड़ता है कि आपको इस उम्र में रहना है क्योंकि यह देखकर मुझे बिल्कुल भी नहीं अच्छा लगता है कि वो बच्चों वाली हरकत कर रहे हैं।

ऐसा इसलिए भी क्योंकि हम दोनों एक ही उम्र के हैं। मैं आपको यह बता रहा हूं और मुझे ऐसा लगता है कि यह बात आपको नहीं बतानी चाहिए थी। उन्होंने ग्रुप में काफी अच्छी वापसी की है। आरसीबी के खिलाड़ियों के साथ उन्हें काफी मजा आता है और मैदान पर भी वो भागते रहते हैं।’

विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में अभी तक अपने बल्ले से दिखाया है कमाल

आरसीबी के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि विराट कोहली इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है। हालांकि उनके अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहा है। अब आरसीबी को अपना अगला मैच 6 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलना है।

राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक इस सीजन में तीन मैच खेले हैं और तीनों में उन्होंने जीत दर्ज की है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?