अब विराट के खास दोस्त ने बताया, एशिया कप में किस नंबर पर करनी चाहिए कोहली को बल्लेबाजी - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब विराट के खास दोस्त ने बताया, एशिया कप में किस नंबर पर करनी चाहिए कोहली को बल्लेबाजी

एबी डिविलियर्स का मानना है कि कोहली को नंबर 4 पर बैटिंग करनी चाहिए।

Virat Kohli, AB de Villiers, and Harshal Patel
Virat Kohli, AB de Villiers, and Harshal Patel. (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2023 के शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का वक्त बाकी रह गया है। टूर्नामेंट से पहले अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि, भारत के लिए कौन नंबर चार पर बल्लेबाजी करेगा। हर एक पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट इन दिनों यही बताने में लगा हुआ है कि किस बल्लेबाज को नंबर चार पर बल्लेबाजी करनी चाहिए? अब उसी लिस्ट में दिग्गज एबी डिविलियर्स का भी नाम जुड़ चुका है।

एबी डिविलियर्स का मानना है कि कोहली को नंबर 4 पर बैटिंग करनी चाहिए। वे इस पोजीशन के लिए परफेक्ट हैं। ऐसा करने से टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को काफी मजबूती मिलेगी। इससे पहले रवि शास्त्री समेत कुछ अन्य दिग्गज खिलाड़ी भी विराट को नंबर चार पर मौका देने की बात कही थी।

एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

अपने यूट्यूब चैनल एबी डिविलियर्स 360 पर एक वीडियो में एबी डिविलियर्स ने कहा कि, “एशिया कप नजदीक है हम अभी भी इस बारे में बात कर रहे हैं कि भारत के लिए नंबर 4 बल्लेबाज कौन होगा। मैंने कुछ अफवाहें सुनी है कि विराट कोहली नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे। अगर ऐसा होता है तो मैं इसका बहुत बड़ा समर्थक बनूंगा।”

उन्होंने आगे कहा कि, “मुझे लगता है कि वे नंबर 4 के लिए परफेक्ट हैं। वे किसी भी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभा सकते हैं। मुझे नहीं पता वे इस नंबर पर खेलना चाहेंगे या नहीं। लेकिन टीम के लिए जिम्मेदारी निभाना ही सबसे अहम बात है। आपको जो भी जिम्मेदारी मिले, उसे निभाइए।”

आपको बता दें कि कोहली ने वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए खेले हैं। कोहली ने इस पोजीशन पर 210 मैच में 10777 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 39 शतक और 55 अर्धशतक निकले हैं। वहीं नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 39 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1767 रन बनाए हैं। कोहली ने इस बैटिंग पोजीशन पर 7 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं।

close whatsapp