नासिर हुसैन ने बांधे कप्तान विराट कोहली की तारीफों के पुल - क्रिकट्रैकर हिंदी

नासिर हुसैन ने बांधे कप्तान विराट कोहली की तारीफों के पुल

भारतीय टीम की सही समय पर सही कप्तान कर रहा है कप्तानी-नासिर हुसैन।

Virat Kohli And Nasser Hussain (Image Credit- Getty Images)
Virat Kohli And Nasser Hussain (Image Credit- Getty Images)

भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से खेला जाएगा। इससे ठीक पहले इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है, साथ ही उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में बुमराह के प्रदर्शन को लेकर भी बयान दिया है। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट मैच शानदार तरीके से अपने नाम किया था।

कप्तान कोहली पर क्या बोले नासिर हुसैन?

टीम इंडिया को लॉर्ड्स टेस्ट में मिली जीत की हर जगह तारीफ हुई थी। वहीं, कोहली की कप्तानी को लेकर भी दिग्गजों ने बयान दिया था जिसमें अब नासिर हुसैन का नाम भी जुड़ गया है और उन्होंने कोहली को शानदार कप्तान बताया है।

*भारतीय टीम की सही समय पर सही कप्तान कर रहा है कप्तानी- नासिर हुसैन।
*विराट ने अब तक हुए 2 टेस्ट मैचों में शानदार आक्रामकता दिखाई है- हुसैन।
*नासिर हुसैन के मुताबिक टीम के गेंदबाजों को आक्रामक कप्तान ही चाहिए होता है।
*विराट ने दूसरे टेस्ट मैच में की शानदार कप्तानी- नासिर।

डंकन फ्लेचर और नासिर हुसैन की क्या बात हुई?

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बताया कि उन्होंने विराट कोहली को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच रहे डंकन फ्लेचर से भी बातचीत थी। इस दौरान फ्लेचर ने विराट को लेकर कई खुलासे किए।

*फ्लेचर के मुताबिक विराट को हर कीमत पर जीत चाहिए- नासिर हुसैन।
*फ्लेचर ने बताया कि विराट एक नए भारत की कप्तानी कर रहे हैं- हुसैन।
*आपको बता दें कि डंकन फ्लेचर लंबे समय तक टीम इंडिया के कोच रहे थे।

लॉर्ड्स टेस्ट की क्यों हो रही है इतनी बात?

टीम इंडिया के लिए साल 2021 का लॉर्ड्स टेस्ट खास टेस्ट की लिस्ट में सबसे आगे आएगा, जहां भारत ने 151 रन से ये मैच अपने नाम किया था। एक समय इस टेस्ट के दौरान लग रहा था कि टीम इंडिया ये मैच हार जाएगी लेकिन शमी और बुमराह की गेंदबाजी ने पूरी कहानी ही पलट दी और टीम ने एक नया इतिहास रच दिया।

close whatsapp