विराट को लेकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज का हैरान करने वाला बयान, कहा- उन्हें टेस्ट टीम से किया जा सकता है ‘ड्रॉप’
कोहली इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा- पनेसर
अद्यतन - दिसम्बर 26, 2021 3:35 अपराह्न

भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। टीमों को 26 दिसंबर से तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं। बड़े सीरीज से पहले, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने माना है कि विराट कोहली इस सीरीज में वापसी करने के लिए बेताब होंगे। हाल ही में, कोहली की जगह रोहित को भारत के सफेद गेंद वाले फॉर्मेट में पूर्णकालिक कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया था।
इस बीच पनेसर ने कहा कि, कोहली जानते हैं कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। साथ ही पनेसर को ये भी लगता है कि विराट कोहली अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान रन बनाने में सफल नहीं होते हैं तो उन्हें भारतीय टेस्ट टीम के हटाया भी जा सकता है।
विराट कोहली फॉर्म को लेकर मोंटी पनेसर ने दिया बड़ा बयान
हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से मोंटी पनेसर ने कहा कि, “मुझे लगता है कि वो काफी प्रेरित होंगे और वो जानते हैं कि अगर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में रन नहीं बनाए तो उनकी टीम में उनकी जगह खतरे में आ सकती है। कोहली पर अच्छा प्रदर्शन करने का दवाब है और उन्हें अच्छा करने की जरूरत है साथ ही कुछ जीत की भी जरूरत है। अगर भारत जीत रहा है और वो ज्यादा स्कोर नहीं कर पाते हैं तो ये भी उनके लिए अच्छा होगा क्योंकि वो जानते हैं कि किसी खिलाड़ी से बेस्ट किस तरह से निकाला जाता है।”
टेस्ट क्रिकेट में भारत की हालिया फॉर्म को देखते हुए पनेसर ने कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने का शानदार मौका मिला है। उन्होंने भारत को पसंदीदा करार दिया और साथ ही में कहा कि भारतीय टीम इस वक्त बेहद खतरनाक टीमों में से एक है।
पनेसर ने कहा कि, “मुझे लगता है कि भारत के पास एक अच्छा मौका है। वो उस सीरीज को जीतने के प्रबल दावेदार लग रहे हैं। अब भारत जानता है कि विदेश में उन्हें कैसे जीतना है और वह रवि शास्त्री के कोचिंग दर्शन से आया है। उन्होंने वास्तव में उस विश्वास को जगाया, लोगों को यह कहने की प्रेरणा दी कि हम किसी भी स्थिति से मैच जीत सकते हैं।”