एमएस धोनी विराट कोहली

MS Dhoni को ट्रोल करने वालों को विराट का जवाब, वीडियो में देखें क्या कहा कोहली ने….

एमएस धोनी की गिनती क्रिकेट इतिहास के सबसे बेस्ट मैच फिनिशर में की जाती है।

Virat Kohli (Photo Source: Instagram)
Virat Kohli (Photo Source: Instagram)

विराट कोहली और एमएस धोनी के बीच की बॉन्डिंग पूरी दुनिया में जगजाहिर है। फैंस को हमेशा ही दोनों के बीच प्यार और रेस्पेक्ट वाली बॉन्डिंग देखने को मिलती है। विराट जब भी धोनी के बारे बात करते हैं तब वो उनकी बातों से पता चलता है कि, वो अभी भी धोनी की कितनी इज्जत करते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर फिर से धोनी का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो माही भाई को ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल हाल ही में खेले गए RCB vs CSK मैच से पहले विराट कोहली और सुरेश रैना जिओ सिनेमा के साथ बातचीत करते हुए नजर आए। इस वीडियो में कोहली ने एमएस धोनी के उन ट्रोलर को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि, लोग अक्सर फैंस माही भाई को ट्रोल करते हैं कि वो क्यों मैच को आखिरी ओवर तक ले जाते हैं, क्यों वो 20वें या 50वें ओवर तक मैच को ले जाते हैं। लेकिन उनको पता है कि वो क्या कर सकते हैं और यही मेरे लिए मसल मेमरी है।

विराट ने आगे कहा कि, एमएस और मेरी माइंडसेट अलग है। उन्हें पता है कि, वो 20वें ओवर या 50वें ओवर में मैच खत्म कर सकते हैं। लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं है, मेरा माइंडसेट ऐसा है कि 19 ओवर में मैच खत्म करना है। जो काम 19 में हो सकता है उसे 20 ओवर तक क्यों ले जाना। सब प्लेयर्स की अपनी खासियत है। माही भाई को पता था कि जब वो 20 ओवर तक मैच ले जाएंगे तब दबाव गेंदबाजों पर ज्यादा होगा

यहां देखें विराट कोहली का वो वायरल वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mayank Agarwal (@mayanka13658715)

विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने इस सीजन लीग स्टेज में 14 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 64.36 की लाजवाब औसत और 155.60 के उम्दा स्ट्राइक रेट के साथ 708 रन बनाए हैं। वहीं एमएस धोनी की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2024 में 53.67 की औसत और 220.55 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए। वह निचले क्रम में बैटिंग के लिए उतरे और आठ बार नाबाद रहे। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 13 गेंदों में 25 रन बनाए।

close whatsapp