आज ही के दिन Virat Kohli ने जबरदस्त की थी फॉर्म में वापसी, 1021 दिन बाद की थी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
Virat Kohli को पिछले साल टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में अपना फॉर्म वापस मिला था।
अद्यतन - सितम्बर 8, 2023 1:26 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) अपने शानदार बल्लेबाजी से अक्सर विपक्षी टीम को मुश्किल में डाल देते हैं। लेकिन एक वक़्त ऐसा भी था जब वह अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और उस दौरान उन्हें काफी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी। लेकिन 1021 दिन बाद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए फॉर्म में वापसी की।
8 सितंबर, यह तारीख विराट कोहली के लिए काफी खास हो सकती है क्योंकि इस दिन ही उन्होंने जबरदस्त पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की थी। बता दें उन्होंने 8 सितंबर 2022 को एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ पहली टी20 सेंचुरी लगाई थी।
विराट कोहली को पिछले साल टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में अपना फॉर्म वापस मिला था
पूर्व भारतीय कप्तान लगभग 3 साल से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन पिछले साल टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में ही उन्हें अपना फॉर्म वापस मिला था। बता दें उन्होंने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले में अपना टी20 करियर का पहला शतक लगाया था और साथ ही 1021 दिन के इंतजार के बाद उनके बल्ले से यह पहला शतक भी आया था।
बता दें इस मुकाबले में विराट कोहली ने 61 गेंदों का सामना कर नाबाद 122 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के भी जड़े थे। दरअसल कोहली का यह 71वां इंटरनेशनल सेंचुरी भी था। इससे पहले उन्होंने तीन साल पहले यानि इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी शतक कोहली ने नवंबर 2019 में लगाया था। बता दें इस मामले में कोहली से आगे सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) हैं।
दरअसल विराट कोहली की इस शानदार पारी की बदौलत ही भारत ने इस मैच में अफगानिस्तान को 101 रन से हराकर जीत हासिल किया था। फिलहाल विराट कोहली एशिया कप (Asia Cup) में खेलते नजर आ रहे हैं। इसके बाद कोहली वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में भी टीम इंडिया (Team India) के हिस्सा हैं और उनसे भारत को काफी उम्मीदें होंगी क्योंकि विराट ने कई बार भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं।
यहां पढ़ें: World Cup स्क्वॉड पर आया Shikhar Dhawan का रिएक्शन, कहा- उम्मीद करता हूं कि वापस जब…….