ODI World Cup में सर्वोच्च रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज
आखिर क्यों संजू सैमसन ऐसी दुखी और अकेलेपन की इंस्टा स्टोरी लगाने को मजबूर हो गए अब?
वर्ल्ड कप 2023 की टीम में नहीं चुने गए हैं संजू सैमसन।
अद्यतन - सितम्बर 8, 2023 12:49 अपराह्न

टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ गई है, जो वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे। लेकिन फिर से संजू सैमसन इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे, जिसके बाद उनके फैन्स में काफी गुस्सा है। तो दूसरी ओर संजू इंस्टा स्टोरी के जरिए अपने अंदर का दुख बाहर निकाल रहे हैं और ऐसा ही कुछ उन्होंने इस बार भी किया है।
एशिया कप 2023 की प्रमुख टीम में भी नहीं आया नाम
दूसरी ओर टीम इंडिया इस समय एशिया कप 2023 खेल रही है, जहां टीम अब अपने सुपर-4 के मुकाबले खेलेगी। लेकिन इस एशिया कप 2023 के लिए भी संजू सैमसन प्रमुख टीम का हिस्सा नहीं है, जहां वो टीम के साथ श्रीलंका बतौर रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर गए थे और ज्यादातर वहां अकेले बैठे ही नजर आ रहे हैं।
संजू सैमसन ये शांत समंदर क्यों दिखा रहे हैं सभी को?
*वर्ल्ड कप 2023 की टीम में नहीं चुने गए हैं संजू सैमसन।
*दूसरी ओर ये खिलाड़ी हर दिन लगा रहा है अजीब-अजीब इंस्टा स्टोरी।
*हाल ही में लगाई इंस्टा स्टोरी में संजू ने दिखाया है फैन्स को समंदर।
*शायद टीम में ना चुने जाने से काफी ज्यादा उदास हैं इन दिनों संजू।
एक नजर संजू सैमसन की उस इंस्टा स्टोरी पर भी
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया होगी कुछ ऐसी
कई और प्रमुख नाम नहीं हैं इस टीम में
वहीं संजू के साथ-साथ टीम इंडिया से वर्ल्ड कप 2023 के लिए कई प्रमुख नाम गायब हैं, जहां इस टीम में चहल को जगह नहीं मिली है और चहल एशिया कप के लिए भी नहीं चुने गए थे। साथ ही अश्विन भी वर्ल्ड कप के लिए टीम की पसंद नहीं है, दूसरी तरफ शिखर धवन और भुवी को भी मौका नहीं मिला है। जिसके बाद साफ हो गया है कि बोर्ड अब इन दोनों खिलाड़ियों से आगे बढ़ गया है और युवाओं को भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है। अब देखना अहम होगा की घरेलू मैदानों पर होने वाले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहता है।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो