पिछली बार न्यूजीलैंड गए खिलाड़ियों को विराट कोहली ने बोला डरपोक - क्रिकट्रैकर हिंदी

पिछली बार न्यूजीलैंड गए खिलाड़ियों को विराट कोहली ने बोला डरपोक

Virat Kohli
Virat Kohli (Photo by Daniel Kalisz/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में घुस कर मात देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने हर भारतीय को जश्न मनाने का मौका दिया। पूरे विश्व क्रिकेट में भारतीय टीम की सराहना हुई। भारतीय प्रधानमंत्री से लेकर तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री तक ने विराट को इस काम के लिए बधाई दी।

अब जश्न खत्म। न्यूजीलैंड दौरा शुरू हो गया है और भारतीय टीम न्यूजीलैंड को धोने के लिए तैयार है। न्यूजीलैंड टीम को उसके घर में हराना आसान नहीं है। पिछली बार वनडे सीरिज में टीम इंडिया ने 4-0 से मात खाई थी। वैसे भी ऑस्ट्रेलिया टीम के मुकाबले न्यूजीलैंड टीम ज्यादा तगड़ी है।

यह बात विराट भी जानते हैं। इसीलिए वे अपनी टीम के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे हैं। विराट ने कहा है कि यदि विपक्षी टीम 300 से ज्यादा का स्कोर बनाती है तो घबराने की बात नहीं है। हमारे बल्लेबाजों को हाथ खोलना पड़ेगा और हम यह स्कोर को पार कर सकते हैं। पहले बल्लेबाजी की तो बड़ा स्कोर करने पर ध्यान देना होगा।

विराट ने कहा कि पिछली बार हम न्यूजीलैंड से वनडे सीरिज इसलिए हारे थे क्योंकि 300 से ज्यादा का स्कोर देख कर खिलाड़ी सहम जाते थे। अब विराट की इस बात का तो यही मतलब निकाला जा सकता है कि उस दौरे पर गए खिलाड़ी डरपोक थे और 300 का स्कोर देख कर ही हिम्मत हार जाते थे। इस टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो न्यूजीलैंड के उस दौरे पर भी गए थे।

छोटे मैदान पर चौके-छक्के की बारिश
देखना ये है कि क्या इस बार विराट की सेना बहादुरी से मुकाबला करती है या नहीं। वैसे विराट का ये कहना सही है कि 300 से ज्यादा का स्कोर सफलता के साथ चेज़ किया जा सकता है क्योंकि वहां के मैदान आकार में छोटे हैं और चौके-छक्के की बारिश की जा सकती है।

close whatsapp