वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए कोहली ने नहीं की यह मांग: अश्विन - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए कोहली ने नहीं की यह मांग: अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को लेकर दिए बयान पर कही यह बात।

Ravichandran Ashwin and Virat Kohli

भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में 8 विकेट से न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद, यह बात सामने आई कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने फाइनल के लिए 3 मैचों की टेस्ट सीरीज कराने का विचार दिया जिससे दोनों टीमों को बराबरी का मौका मिल सके।

लेकिन अब भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि कोहली ने ऐसा बिल्कुल भी बयान नहीं दिया कि फाइनल के लिए 3 मैचों की टेस्ट सीरीज करानी चाहिए। अश्विन ने बताया कि माइकल अर्थटन ने कोहली से पूछा था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्या अलग था, तो इसपर कोहली ने कहा कि यदि यह 3 मैचों की सीरीज होती तो वापसी को लेकर उम्मीद की जा सकती थी, लेकिन इसमें ऐसा मौका दोनों ही टीमों के पास नहीं था।

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए कहा कि उन्होंने सुना कि लोग कह रहे हैं कि विराट कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए 3 मैचों की सीरीज की मांग की है। जबकि यह पूरी तरह से गलत है क्योंकि माइकल अर्थटन ने कोहली से जो पूछा था, वह इससे पूरी तरह से अलग था। विराट ने कहा था कि ऐसे मुकाबलों में 3 मैच होते तो यह एक अलग नजरिए से देखा जाता; उन्होंने 3 मैचों की मांग नहीं की थी।

भारतीय फैंस को थी बेहद उम्मीदें

रविचंद्रन अश्विन ने इसके अलावा यह भी कहा कि लॉकडाउन के चलते भारतीय क्रिकेट फैंस को एक अच्छी खबर की उम्मीद थी, लेकिन हमने उन्हें निराश किया। लेकिन अश्विन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत जल्द ही आईसीसी का कोई टूर्नामेंट जीतकर इस हार के गम को कम करना चाहेगा।

उन्होंने कहा कि जब हम फाइनल मैच में हारे तो करोड़ों भारतीय फैंस को काफी निराशा हुई थी क्योंकि सभी को उम्मीद थी कि हम इस मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करेंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका। वहीं, भारतीय टीम के लिए अगली टेस्ट सीरीज भी बेहद मुश्किल है जिसमें उसे 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

close whatsapp