'इस टूर्नामेंट का इतिहास कहता है कि भारत-पाकिस्तान का फाइनल नहीं होगा'- आकाश चोपड़ा का एक और हैरान करने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘इस टूर्नामेंट का इतिहास कहता है कि भारत-पाकिस्तान का फाइनल नहीं होगा’- आकाश चोपड़ा का एक और हैरान करने वाला बयान

आज एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका और पाकिस्तान होंगे आमने-सामने।

Aakash Chopra And PAK vs IND (Photo Source: Twitter)
Aakash Chopra And PAK vs IND (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने हाल ही में इस बात को लेकर अपनी राय दी है कि एशिया की सबसे मजबूत टीमों में से दो होने के बावजूद एशिया कप में कभी भी भारत-पाकिस्तान का फाइनल नहीं हुआ है। टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के फाइनल में पहले ही अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं पाकिस्तान को फाइनल में जगह पक्की करने के लिए गुरुवार (14 सितंबर) को कोलंबो में अपने आखिरी सुपर-4 मैच में श्रीलंका को हराना होगा।

अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में पाकिस्तान-श्रीलंका मैच को लेकर बात करते हुए, चोपड़ा ने कहा कि भारत और पाकिस्तान कभी भी एशिया कप फाइनल में आमने-सामने नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि, “अगर हम आज का मैच देखें तो यह सीधे शूट-आउट बन गया है। बड़ी बात यह है कि इस टूर्नामेंट का इतिहास कहता है कि यह भारत-पाकिस्तान फाइनल की अनुमति नहीं देगा, भले ही आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें।”

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, “आपने अपने ग्रुप में किसे रखा – नेपाल। आपने छह में से बाहर जाने के लिए केवल दो टीमें बनाईं और फिर सुपर-4 और फाइनल में भी खेलना चाहते थे। तो ऐसा लगता है जैसे यह भारत-पाकिस्तान टूर्नामेंट है। केवल भारत -पाकिस्तान को रिजर्व डे भी मिलता है, किसी और को नहीं मिलता।”

नेट रन रेट के आधार पर पाकिस्तान हो जाएगा बाहर- आकाश चोपड़ा

बता दें कि, शोएब अख्तर ने टूर्नामेंट की शुरुआत में कहा था कि एशिया कप उनका है और पाकिस्तान वर्ल्ड कप में भी भारत को हराएगा। इसको लेकर आकाश चोपड़ा ने बताया कि चीजें अब तक योजनाओं के अनुसार काम नहीं कर पाई हैं। उन्होंने ये भी कहा कि इस मैच में अगर बारिश होती है तो नेट रन रेट के आधार पर उन्हें बाहर होना पड़ेगा।

पाकिस्तान की चोट के मुद्दों को लेकर बोलते हुए, आकाश चोपड़ा ने उनसे फहीम अशरफ की जगह मोहम्मद नवाज को शामिल करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि, “उन्हें चोटें भी लगी हैं। न तो हारिस रऊफ और न ही नसीम शाह उपलब्ध हैं। इसलिए आप एक स्पिनर को खेलते हुए देखेंगे और मैं चाहूंगा कि आप किसी भी स्थिति में इस पिच पर स्पिनर को लाएगा। मोहम्मद नवाज को खिलाएं, हालांकि फहीम अशरफ खेल सकते हैं क्योंकि कप्तान उन्हें पसंद करता हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह बहुत आक्रामक गेंदबाज हैं।”

अंत में आकाश चोपड़ा ने यह कहकर निष्कर्ष निकाला कि पाकिस्तान श्रीलंका को हल्के में नहीं ले सकता। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि श्रीलंका भारत के खिलाफ भी जीत सकता था और अगर धनंजय डी सिल्वा ने थोड़ा लापरवाह शॉट नहीं खेला होता तो वे उन्हें हरा देते।

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस का ये गेंदबाज जमकर कर रहा है रोहित शर्मा की तारीफ

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी इन 5 कारणों के चलते वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को धूल चटाएगा भारत भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाले चैंपियन खिलाड़ी, जानें कहां है आज..? Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..! 5 बल्लेबाज जिन्होंने CPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2019 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन ODI में विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज 5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन