विराट कोहली ने अपनी गेंदबाजी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया आखिर क्यों IPL में सिर्फ बल्लेबाजी में देते हैं ज्यादा ध्यान - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली ने अपनी गेंदबाजी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया आखिर क्यों IPL में सिर्फ बल्लेबाजी में देते हैं ज्यादा ध्यान

विराट कोहली ने आईपीएल 2016 से इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में गेंदबाजी नहीं की है।

Virat Kohli (Photo Source: IPL/BCCI)
Virat Kohli (Photo Source: IPL/BCCI)

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जाता है। वो दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। विराट कोहली इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल रहे हैं और उनका प्रदर्शन इस सीजन में भी काफी अच्छा रहा है।

बता दें, विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में चार विकेट झटके हैं। जब उनसे पूछा गया कि वो इस शानदार टूर्नामेंट में गेंदबाजी क्यों नहीं करते हैं तो उन्होंने इसको लेकर बड़ा खुलासा किया। विराट कोहली ने बताया कि अगर वो गेंदबाजी करेंगे तो उनका आत्मविश्वास बल्लेबाजी से हट जाएगा। विराट कोहली ने आईपीएल 2016 से इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में गेंदबाजी नहीं की है। यही नहीं कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 9 विकेट है।

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला गया था जिसमें यह देखा जा सकता था कि कोहली गेंदबाजी के लिए अपना हाथ घुमा रहे हैं और सभी फैंस इसको देखकर काफी उत्साहित हो गए थे। सभी फैंस चिल्लाकर कह रहे थे कि कोहली को गेंदबाजी दो। हालांकि भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज ने इसके बाद सभी फैंस से हाथ जोड़कर माफी मांगी कि वो गेंदबाजी बिल्कुल भी नहीं करेंगे।

जिओसिनेमा पर बात करते हुए विराट कोहली ने कहा कि, ‘इंडियन प्रीमियर लीग में मैं कभी भी गेंदबाजी नहीं करूंगा। कभी-कभी ऐसा देखा गया है कि फैंस कह रहे हैं कोहली को गेंदबाजी दी जाए। और इसके लिए मैंने उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगी थी। जिस मैच में मुंबई इंडियंस ने 15 ओवर में 200 रन बनाए थे सभी लोग कह रहे थे कि मुझे गेंदबाजी दी जाए। अगर ऐसा होगा तो बल्लेबाजी में भी जो मेरा आत्मविश्वास है वो पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।’

आज यानी 18 मई को आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा महत्वपूर्ण मुकाबला

आज यानी 18 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो 2024 सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह बना लेगी। आरसीबी ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 13 मैच में 6 में जीत दर्ज की है जबकि 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

आरसीबी के 12 अंक हैं और टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में सातवें पायदान पर है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 मैच में 7 में जीत दर्ज की है और उनके 14 अंक है। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स चौथे पायदान पर है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए