Virat Kohli

IPL 2024: पंजाब किंग्स के खिलाफ जमकर बोलता है विराट कोहली का बल्ला, आंकड़ों पर डालिए एक नजर

विराट कोहली के लिए यह सीजन शानदार गुजरा है और उनके बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं

Virat Kohli (Photo Source: BCCI/IPL)
Virat Kohli (Photo Source: BCCI/IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज यानी 9 मई को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाना है। यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले को अपने नाम करना चाहेंगी। बता दें कि दोनों टीमों का इस सीजन प्रदर्शन काफी खराब रहा है।

गौरतलब है कि, विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए यह सीजन शानदार गुजरा है। उनके बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं, लेकिन उन्हें आरसीबी के अन्य साथी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल रहा है। कोहली ने अब तक खेले 11 मैचों में 67.75 की औसत और 148.09 के स्ट्राइक रेट से 542 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान 113* रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।

वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) का पंजाब किंग्स के खिलाफ रिकॉर्ड की बात करें तो वह जबरदस्त रहा है। उन्होंने पंजाब के खिलाफ 31 पारियों में 938 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 33.50 और स्ट्राइक रेट 129.73 का रहा है। उनके नाम चार अर्धशतक और एक शतक भी है। इसके अलावा वह एक बार शून्य पर भी आउट हुए हैं।

आरसीबी और पंजाब के लिए आज का मुकाबला है महत्वपूर्ण

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो टीम ने शुरुआत में लगातार हार झेली, लेकिन पिछले तीन मैचों में आरसीबी ने शानदार जीत दर्ज की है। टीम ने अभी तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से चार में टीम को जीत मिली है, जबकि 7 मैचों में हार मिली है। 8 अंकों के साथ आरसीबी 7वें स्थान पर है और उसके प्लेऑफ की उम्मीद बनी हुई है।

दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की बात करें तो उनका प्रदर्शन इस सीजन ठीक नहीं रहा है, लेकिन टूर्नामेंट में उन्होंने कुछ रोमांचक जीत दर्ज की है। टीम ने अभी तक 11 मुकाबलों में से सिर्फ 4 में जीत दर्ज की है और 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 8 अंकों के साथ वह अंकतालिका में आरसीबी से नीचे 8वें स्थान पर मौजूद है।

आज होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। अगर इनमें से कोई भी हारता है तो उनके प्लेऑफ का रास्ता बंद हो जाएगा। ऐसे में देखना है कि आज कौन मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब होता है।

close whatsapp