विराट बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं या फोटोशूट करवा रहे हैं?
विराट ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक पोस्ट किया है साझा।
अद्यतन - अप्रैल 3, 2022 1:19 अपराह्न

विराट कोहली के फैन्स को आईपीएल में उनकी बल्लेबाजी से काफी उम्मीदें हैं, भले ही विराट RCB टीम की कप्तानी को अलविदा कह चुके हों लेकिन उनकी बल्लेबाजी पर अभी भी सभी की नजरें जमी हुई है। काफी समय हो गया विराट ने ना तो टीम इंडिया की जर्सी में शतक लगाया और ना ही आईपीएल में उनकी बल्लेबाजी पहले की तरह रही है। लेकिन अब उनपर से कप्तानी का दबाव हट चुका है ऐसे में फैन्ल का कहना है कि आईपीएल में विराट जल्द ही शतक लगा देंगे और सभी का मुंह बंद कर देंगे।
नेट्स में बल्लेबाजी नहीं विराट का फोटोशूट चल रहा है!
इन दिनों देश में विराट कोहली की बल्लेबाजी की चर्चा हो रही है, जहां विराट के शतक का हर कोई इंतजार कर रहा है लेकिन वो इंतजार पूरा नहीं हो रहा है। RCB टीम ने अभी तक 2 मैच खेले हैं,जिसमें टीम को 1 में जीत मिली है और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इन दोनों मैचों में विराट का प्रदर्शन उनके नाम के मुताबिक नहीं रहा, जिसे देखते हुए कोहली अपनी बल्लेबाजी पर जमकर फोकस कर रहे हैं और नेट्स में पसीना बहा रहे हैं।
*विराट ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक पोस्ट किया है साझा।
*इस पोस्ट में विराट बल्लेबाजी करते हुए आ रहे हैं नजर।
*नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली जमकर बहा रहे हैं पसीना।
*साथ ही कैप्शन में विराट ने गेंद और बल्ले के साथ बनाया है दिल।
किंग कोहली के नए इंस्टा पोस्ट पर डाले एक नजर
आईपीएल से पहले किया था बड़ा इशारा
वहीं आईपीएल 2022 से पहले विराट ने एक फोटो पोस्ट की थी, जहां ये फोटो आईपीएल में विराट के शतक की जश्न मनाने की बाद की थी। जिसके बाद से फैन्स को उम्मीद है कि सभी को पुराने अवतार वाला विराट देखने को मिलेगी, वहीं कोहली ने आईपीएल में भी साल 2019 में आखिरी शतक KKR के खिलाफ जड़ा था।