भारतीय कप्तान विराट कोहली 25 रन से पहुंचे 5000 के क्लब में
अद्यतन - दिसम्बर 2, 2017 11:06 अपराह्न
भारतीय टीम के कप्तान और भारत के धमाकेदार बल्लेबाज विराट कोहली 5000 की क्लब में शामिल हो गए हैं 5000 के क्लब में पहुंचने वाले विराट कोहली 11वें भारतीय बल्लेबाज है. विराट ने भारत श्रीलंका टेस्ट मैच में 25 रन की मदद से 5000 रन टेस्ट मैच में पूरा किया. विराट ने 63 टेस्ट मैच खेलकर इस लक्ष्य को पूरा किया है. वही इस टेस्ट में विराट कोहली काफी अच्छे परफॉर्मेंस के साथ खेल रहे हैं.
वही अगर बात करें भारतीय क्रिकेट भगवान कहे जाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की तो विराट ने उन्हें भी पीछे छोड़ दिया है जहां सचिन ने 67 मैच खेलकर इस क्लब में पहुंचे तो विराट ने 63 मैच ही खेलकर 5000 क्लब में इंट्री कर ली. जबकि इनिंग की बात करे तो सचिन इस मामले में विराट से आगे है. विराट ने अपने टेस्ट करियर में 52 की औसत से रन बनाया है.
5000 क्लब में पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ी:
कपिल देव, सुनील गावस्कर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, जी आर विश्वनाथ, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, दिलीप वेंगेसकर, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड. और अब 11वें नंबर पर विराट ने अपनी जगह बना ली है.
विराट के वनडे करियर की बात करें तो विराट अपने वनडे करियर में अब तक 202 मैच खेल चुके है जिसमे 32 शतक और 45 अर्धशतक की मदद से 9030 रन बनाया है. पूरे देश में विराट की बल्लेबाजी कि लोग कायल हैं और विराट ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 63 मैच खेले है जिसमे 32 मैच भारत मे खेले और 31 मैच विदेशी जमी पर. वही भारत मे विराट ने 50 टेस्ट मैच की पारियों में 2600 से ज्यादा रन बनाए. और विदेशी धरती पर 54 टेस्ट मैच की पारी खेलते हुए 2347 रन बनाए. हाल ही में कप्तान विराट कोहली ने नागपुर में टेस्ट मैच खेलते हुए दोहरा शतक लगाया है. वही विराट इस टेस्ट मैच में काफी बेहतरीन पारी खेल रहे है और अब तक विराट ने 101 गेंद पर 94 रन बनाकर नाबाद है.