वीडियो: जब चिन्नास्वामी में लगने लगे ABD....के नारे, तो कोहली ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीडियो: जब चिन्नास्वामी में लगने लगे ABD….के नारे, तो कोहली ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

चिन्नास्वामी में मौजूद सभी फैंस को विराट ने जमकर किया इंटरटेन।

Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

भारतीय दिग्गज विराट कोहली ने भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में वापसी की। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरे 33 वर्षीय बल्लेबाज का स्वागत फैंस ने ताली बजा कर किया। हालांकि विराट अपनी बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और महज 23 रन बनाकर आउट हो गए, जिसे देख फैंस काफी निराश हुए।

इसके बाद जब विराट फील्डिंग कर रहे थे तब फैंस को अचानक RCB के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की याद आ गई। इसके बाद फैंस मिस्‍टर 360 का नाम जोर-जोर से चिल्‍लाते हुए नजर आए। एबीडी..एबीडी…एबीडी…. के नारे स्‍टेडियम में गूंजने लगे। विराट कोहली ने भी बिना किसी देरी के फैंस की भावनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

यहां देखिए एबी डिविलयर्स के नाम पर विराट कोहली का रिएक्शन

एबी डीविलियर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्‍सा रहे हैं। चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम इस फ्रेंचाइजी का होम ग्राउंड भी है, बीते सीजन के बाद साउथ अफ्रीका के इस महान बल्‍लेबाज ने लीग क्रिकेट से भी संन्‍यास लेने का ऐलान कर दिया था जिससे फैंस को बड़ा झटका लगा था। इस सीजन से विराट कोहली भी फ्रेंचाइजी में एक बल्‍लेबाज के रूप में ही खेलते हुए नजर आएंगे क्योंकि उन्होंने IPL की भी कप्‍तानी छोड़ दी है।

दूसरे टेस्ट मैच में मुश्किल में हैं श्रीलंकाई टीम

मैच की बात करें तो भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, घरेलू टीम की शुरुआत खराब रही और दोनों सलामी बल्लेबाज 29 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुके थे। इस बीच, कोहली ने एक कठिन पिच पर अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन 48 गेंदों में 23 रन बनाकर ऑफ स्पिनर धनंजय डी सिल्वा के शिकार हो गए।

बहरहाल, श्रेयस अय्यर की 98 गेंदों पर 92 रनों की शानदार पारी के बदौलत भारत अपना स्कोर 250 के पार ले जाने में कामयाब रहा। वहीं बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की भी शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने गुलाबी गेंद से कहर बरपाया और पहले दिन पांच विकेट साझा किए। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने भी एक विकेट हासिल किया और  श्रीलंका ने पहला दिन 86/6 पर समाप्त किया, और अभी भी वो भारत से 166 रन से पीछे है।

close whatsapp