विराट कोहली ने कही दिल की बात, पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों वाली पारी को बताया सबसे खास - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली ने कही दिल की बात, पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों वाली पारी को बताया सबसे खास

टी-20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले ही मैच में कोहली ने 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी

Virat Kohli (Image Credit- Twitter)
Virat Kohli (Image Credit- Twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को दूसरे सेमीफाइनल मुकबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी हार मिली थी। इस हार के बाद रोहित एंड कंपनी का टी-20 विश्व कप में सफर खत्म हो गया था। इससे पहले टी-20 वर्ल्ड  कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने अपने अभियान की शुरुआत की थी।

पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया ने विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को हराया था। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान से मिले 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 31 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन विराट कोहली को अपने ऊपर विश्वास था और कोहली ने पांड्या के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली थी

और इंडिया को 4 विकेट से जीत दिलाई थी। और अब विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी इस पारी को याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म ट्विटर पर एक बहुत ही भावुक पोस्ट साझा की है। साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ अपनी इस पारी को याद करते हुए विराट ने काफी बड़ी बात कही है।

विराट कोहली ने कही ये बड़ी बात

बता दें कि विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में 56 गेंदो में छह चौके और चार चौके की मदद से 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी। और इस पारी को याद करते हुए ट्विटर पर बहुत ही भावुक पोस्ट की है। विराट कोहली ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, 23 अक्टूबर 2022 मेरे दिल में हमेशा खास रहेगा। क्रिकेट के खेल में ऐसी ऊर्जा पहले कभी महसूस नहीं हुई। क्या सुहानी शाम थी वो।

बात दें कि विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी इस पारी को टी-20 की एक बेहतरीन और यादगार पारी बताया था। खैर अब विराट कोहली अगले महीने से शुरू होने वाले बांग्लादेश दौरे पर एक्शन में नजर आएंगे।

गौरतलब है कि सात साल बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ दौरे पर जा रही है। इस दौरे पर टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज के अलावा 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी।

close whatsapp